खोज

संत पापा फ्राँसिस बुधवारीय आम दर्शन समारोह में विश्वासियों से मिलते हुए संत पापा फ्राँसिस बुधवारीय आम दर्शन समारोह में विश्वासियों से मिलते हुए  (ANSA)

संत पापा: युद्धरत देशों को न भूलें। हमें शांति की बहुत ज़रूरत है

आम दर्शन समारोह के अंत में, संत पापा फ्राँसिस दुनिया में संघर्षों के अंत का आह्वान करते हुए कहते हैं कि "पीड़ित यूक्रेन" को न भूलें, फिलिस्तीन, इज़राइल, म्यांमार और संघर्षों से प्रभावित दुनिया के अन्य क्षेत्रों को भी न भूलें। संत पापा ने एक बार फिर "मशीन-गन से मारे गए, 150 फिलिस्तीनी निर्दोष नागरिकों" को याद किया।

वाटिकन न्यूज़

वाटिकन सिटी, बुधवार 13 नवम्बर 2024 : बुधवार, 13 नवंबर को संत पेत्रुस महागिरजाघऱ के प्रांगण में आम दर्शन समारोह के समापन पर संत पापा फ्राँसिस की अपील के केंद्र में एक बार फिर सभी "युद्धरत देशों" में संघर्षों का अंत है।

"हमें शांति की बहुत, बहुत ज़रूरत है..."

"यूक्रेन पीड़ित है, आइए पीड़ित यूक्रेन को न भूलें", संत पापा का हार्दिक अनुरोध, जो वर्तमान घटनाओं से जुड़ा है और राजधानी कीव पर 73 दिनों के बाद पहले मिसाइल हमले से जुड़ा है, जो आज प्रातः दर्ज किया गया है। मिसाइलों और 90 ड्रोनों के साथ एक संयुक्त हवाई हमला, जिसे यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने लिखा, वायु रक्षा द्वारा "मार गिराया गया।"

मशीन-बंदूक से लैस फ़िलिस्तीनियों की ताज़ा यादें

संत पापा फ्राँसिस के विचारों में केवल यूक्रेन ही नहीं है, वे हमें "फिलिस्तीन, इज़राइल, म्यांमार" और "युद्ध में कई राष्ट्रों" को नहीं भूलने के लिए कहते हैं। जैसा कि शांति के लिए अपनी अपीलों में पहले ही कई बार हो चुका है। संत पापा  "मशीन-गन से लैस, निर्दोष फ़िलिस्तीनियों के उस समूह" पर ध्यान केंद्रित करते हैं। संदर्भ "सड़क पर जाते समय" मारे गए 153 नागरिकों का है, जैसा कि 6 नवंबर को आम सभा के समापन पर संत पापा ने उजागर किया था।

पोलैंड वासियों को नमस्कार

विदेशी भाषी तीर्थयात्रियों को अपने अभिवादन में, संत पापा ने पोलैड वासियों का अभिवादन करते हुए, पोलैंड में "स्वतंत्रता की पुनः विजय की" वर्षगांठ को याद किया, जो पिछले 11 नवंबर को थी। संत पापा फ्राँसिस ने कहा, "अपनी व्यक्तिगत, पारिवारिक और सामाजिक चिंताओं में, ईश्वर की माता, पोलैंड की रानी की मदद लें, जिन्होंने कई कठिन क्षणों में आपके देश की रक्षा की है।" और उन्होंनें रेखांकित किया कि "पोलिश लोगों" ने "अपने हाथों में माला लेते हुए" अपनी स्वायत्तता के लिए "लड़ाई" लड़ी है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

13 November 2024, 16:01