संत पापा ने ज्वालामुखी पीड़ितों और विश्व शांति के लिए प्रार्थना
वाटिकन न्यूज
वाटिकन सिटी, सोमवार 11 नवम्बर 2024 : संत पेत्रुस मागिरजाघर के प्रांगण में रविवार को देवदूत प्रार्थना के समापन पर बोलते हुए, संत पापा फ्राँसिस ने इंडोनेशिया के फ्लोरेस द्वीप के लोगों के प्रति अपनी निकटता व्यक्त की, जो ज्वालामुखी के विस्फोट से प्रभावित हुए हैं, जो लगभग एक सप्ताह पहले शुरू हुआ था और स्थानीय अधिकारियों द्वारा आपातकालीन क्षेत्र और निकासी को चौड़ा करने के कारण जारी है।
इंडोनेशिया ज्वालामुखी पीड़ितों के लिए प्रार्थना
सत पापा ने पीड़ितों, विस्थापितों और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना की। प्रभावित क्षेत्रों से निवासियों को हटाने के लिए आपातकालीन निकासी के दौरान दस लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और दर्जनों घायल हुए हैं। जनवरी में लेवोटोबी लकी-लाकी ज्वालामुखी के विस्फोट के कारण देश के सबसे उच्च जोखिम वाले भूकंपीय क्षेत्रों में से एक में लगभग 6,500 निवासियों को अपने स्थान छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा।
वालेंसिया के पीड़ितों के लिए प्रार्थना
हाल के हफ्तों में भारी बाढ़ से प्रभावित स्पेन के वालेंसिया और आसपास के इलाकों को याद करते हुए, संत पापा ने सभी से लोगों के लिए प्रार्थना करने और बचाव और राहत प्रयासों में उनकी सहायता करने के लिए किसी तरह से मदद करने पर विचार करने के लिए कहा। भारी बारिश के बाद अक्टूबर के अंत में भीषण बाढ़ ने दक्षिणी और पूर्वी स्पेन को प्रभावित किया। 200 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई और आपातकालीन सेवाएँ सैकड़ों लोगों की तलाश जारी रखे हुए हैं जो अभी भी लापता हैं। इस प्राकृतिक आपदा को स्पेन की अब तक की सबसे भयानक आपदा कहा गया है।
मोजाम्बिक में संवाद की अपील
इसके बाद संत पापा ने दक्षिण-पूर्वी अफ़्रीकी देश मोजाम्बिक को याद किया, जहाँ पिछले महीने हुए चुनावों के बाद कई हफ़्तों से नागरिक अशांति जारी है और जहाँ अंतरराष्ट्रीय अधिकार समूहों का कहना है कि दर्जनों लोग मारे गए हैं।
मोजाम्बिक से आ रही चिंताजनक ख़बरों पर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए संत पापा ने सभी से संवाद और बातचीत में शामिल होने, चुनौतियों का न्यायपूर्ण समाधान खोजने में कोई कसर न छोड़ने का आग्रह किया। उन्होंने सभी से देश के लोगों के लिए प्रार्थना करने का आग्रह किया और कहा कि मौजूदा स्थिति के कारण लोकतंत्र, न्याय और शांति के मार्ग में उनका विश्वास कम न हो।
हमारे विश्व में शांति के लिए प्रार्थना
इसके बाद संत पापा ने विश्व शांति के लिए अपनी अपील दोहराई, ख़ास तौर पर पीड़ित यूक्रेन को याद करते हुए जहाँ अस्पताल और अन्य नागरिक ढाँचे प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने फ़िलिस्तीन, इज़राइल, लेबनान, म्यांमार, सूडान और पूरी दुनिया में शांति के लिए प्रार्थना करने का आह्वान दोहराया।
लौदातो सी' मंच की तीसरी सालगिरह
संत पापा ने याद किया कि लौदातो सी' एक्शन प्लेटफ़ॉर्म के लॉन्च के तीन साल बीत चुके हैं और उन्होंने उन सभी लोगों को धन्यवाद दिया जिन्होंने इस महत्वपूर्ण पहल को बढ़ावा दिया है। हमारे पर्यावरण की सुरक्षा के माध्यम से हमारे आम घर की सुरक्षा के लिए काम करना भी वही है जिसकी चर्चा इन दिनों बाकू, अज़रबैजान में कोप 29 जलवायु परिवर्तन सम्मेलन के दौरान नवीनतम वैश्विक शिखर सम्मेलन में की जाएगी। संत पापा ने उम्मीद जताई कि यह शिखर सम्मेलन हमारे आम घर की सुरक्षा में प्रभावी योगदान देगा।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here