खोज

संत पापा फ्राँसिस बुधवारीय आम दर्शन समारोह में संत पापा फ्राँसिस बुधवारीय आम दर्शन समारोह में  

'हमारे प्यार को याद रखें': संत पापा ने यूक्रेनी छात्र का पत्र पढ़ा

संत पापा फ्राँसिस ने देश में युद्ध के 1,000वें दिन को चिह्नित करने के लिए एक यूक्रेनी छात्र द्वारा उन्हें भेजे गए पत्र को जोर से पढ़ा जिसमें छात्र आग्रह करता है, "जब आप हमारे हज़ार दिनों के दुख की बात करते हैं, तो हमारे हज़ार दिनों के प्यार की भी बात करें।"

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, बुधवार 20 नवम्बर 2024 : बुधवार, 20 नवंबर को आयोजित आम दर्शन समारोह यूक्रेन युद्ध के 1,000 दिन पूरे होने के एक दिन बाद हुआ। आम दर्शन समारोह के अंत में - जिसमें यूक्रेन की प्रथम महिला ओलेना ज़ेलेंस्का, राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की की पत्नी भी मौजूद थीं – संत पापा फ्राँसिस ने इस दुखद घटना पर विचार करने के लिए कुछ समय लिया, जिसे उन्होंने "पूरी मानवता के लिए शर्मनाक आपदा" कहा।

यूक्रेन की प्रथम महिला ओलेना ज़ेलेंस्का, राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की की पत्नी आम दर्शन समारोह में उपस्थित
यूक्रेन की प्रथम महिला ओलेना ज़ेलेंस्का, राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की की पत्नी आम दर्शन समारोह में उपस्थित

संत पापा ने जोर देकर कहा कि त्रासदी के पैमाने को हमें "शहीद यूक्रेनी लोगों के साथ खड़े होने" और शांति के लिए काम करने से नहीं रोकना चाहिए, ताकि "हथियारों की जगह बातचीत और लड़ाई की जगह मुलाकात हो सके।"

पत्र

संत पापा ने तब उल्लेख किया कि, दो दिन पहले, उन्हें 1,000-दिवसीय वर्षगांठ के विषय पर एक यूक्रेनी विश्वविद्यालय के छात्र से एक पत्र मिला था। उन्होंने पत्र को जोर से पढ़ा:

“संत पिता,

जब, बुधवार को, आप मेरे देश को याद करते हैं और इस भयानक युद्ध के हज़ारवें दिन पूरी दुनिया से बात करने में सक्षम होते हैं, तो मैं आपसे केवल हमारे दुखों के बारे में ही नहीं बल्कि हमारे विश्वास के बारे में भी बोलने के लिए कहता हूँ। हालाँकि यह अपूर्ण है, लेकिन इससे इसका मूल्य कम नहीं होता, क्योंकि यह दर्दनाक स्ट्रोक के साथ, पुनर्जीवित मसीह का एक चित्र चित्रित करता है।

हाल ही में मेरे जीवन में बहुत सी मौतें हुई हैं। ऐसे शहर में रहना मुश्किल है जहाँ मिसाइल से दर्जनों नागरिक मारे जाते हैं और घायल होते हैं और आप इतने सारे आँसू देखते हैं। मैं भाग जाना चाहता था, अपनी माँ की गोद में एक बच्चे की तरह वापस जाना चाहता था, चुप रहना और प्यार में रहना चाहता था, लेकिन मैं ईश्वर का शुक्रिया अदा करता हूँ क्योंकि इस दर्द के माध्यम से मैं और भी ज़्यादा प्यार सीख रहा हूँ। दर्द सिर्फ़ क्रोध और निराशा का मार्ग नहीं है, अगर यह विश्वास पर आधारित है, तो यह प्यार का एक अच्छा शिक्षक है।

संत पिता, अगर दर्द आपको पीड़ा देता है, तो इसका मतलब है कि आप प्यार करते हैं और इसलिए, जब आप हमारे दर्द के बारे में बात करते हैं, जब आप हमारे हज़ार दिनों के दुख को याद करते हैं, तो हमारे हज़ार दिनों के प्यार के बारे में भी बात करें, क्योंकि केवल प्यार, विश्वास और उम्मीद ही हमारे घावों को वास्तविक अर्थ देते हैं।”

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

20 November 2024, 15:44