संत पापा फ्राँसिस संत पापा फ्राँसिस  (ANSA)

एवंजेलिकल बपटिस्ट रोमा प्रतिनिधियों से पोप, विश्वसनीय ख्रीस्तीय गवाह बनें

संत पापा फ्राँसिस ने बृहस्पतिवार को इटली में एवंजेलिकल बपटिस्ट रोमा प्रतिनिधियों से मुलाकात की और इस अवसर को ईश्वर के प्रेम के विश्वसनीय गवाह के रूप में जीने के नवीनीकरण का अवसर बताया।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, शनिवार, 13 दिसम्बर 2024 (रेई) : पोप फ्राँसिस ने गुरुवार को इटली में एवंजेलिकल बपटिस्ट रोमा मिशन के प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया और उन्हें "एक ही पिता की संतान और मसीह में भाई" कहकर संबोधित किया।

दल का स्वागत करते हुए संत पापा ने मिशन के सदस्यों का अभिवादन किया, उन्होंने "उन लोगों का विशेष रूप से अभिवादन किया जिनकी वे प्रतिदिन सेवा करते हैं" और कहा कि हम सभी "विश्वास, दान और आशा की तीर्थयात्रा के साथी हैं।"

पोप ने कहा, "कोई भी चीज और कोई भी व्यक्ति हमें ईश्वर के प्रेम से अलग नहीं कर सकता है" और उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह "प्रार्थना और सेवा को साझा करने के कुछ अनुभवों के माध्यम से, सक्रिय दान के द्वारा  हमें विश्वसनीय गवाह बनाएगा।"

संत पापा ने रोमा समुदायों के लिए प्रार्थना करते हुए कहा, "पवित्र आत्मा हमें प्रेरित करे और हम में एकजुट होकर आशा के सुसमाचार की घोषणा करने का साहस और आनंद सुदृढ़ करे।" पोप फ्रांसिस ने कहा, "ख्रीस्तीयों के बीच भाईचारे का सहयोग अपने आप में एक संकेत, एक साक्ष्य है," और उन्होंने इसे सभी के लाभ के लिए "सुसमाचार प्रचार का पहला साधन" कहा।

उन्होंने माना कि रहस्यमय तरीके से "सुसमाचार से प्रेरित कार्य की एकता" सभी को आपसी ज्ञान और सम्मान की भावना में "विश्वास की पूर्ण एकता के करीब" लाती है।

जब प्रतिनिधिमंडल पवित्र क्रिसमस की तैयारी कर रहा है, पोप ने अपने संबोधन का समापन ख्रीस्तीयों की आम सांसारिक तीर्थयात्रा पर चिंतन के साथ किया, जिसमें उन्होंने भजनकार को उद्धृत किया: "प्रभु पर भरोसा रखो, मजबूत बनो, अपने दिल को मजबूत करो, और प्रभु पर आशा रखो।"

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

13 December 2024, 14:32