संत पापा कोर्सिका पहुंचकर संत जॉन का प्रारंभिक ख्रीस्तीय बपतिस्मा कुंड का दौरा किया संत पापा कोर्सिका पहुंचकर संत जॉन का प्रारंभिक ख्रीस्तीय बपतिस्मा कुंड का दौरा किया  (AFP or licensor)

संत पापा कोर्सिका पहुंचकर, प्राचीन बपतिस्मा कुंड के समक्ष प्रार्थना किया

कोर्सिका पहुंचने के कुछ समय बाद, संत पापा फ्राँसिस एक प्रारंभिक ख्रीस्तीय बपतिस्मा कुंड के पुरातात्विक स्थल पर रुके, जो अजाशियो के पहले गिरजाघर का हिस्सा था।

वाटिकन न्यूज

अजासियो, रविवार 15 दिसंबर 2024 : संत जॉन का प्रारंभिक ख्रीस्तीय बपतिस्मा कुंड 6वीं शताब्दी की शुरुआत का है और शहर के अत्यधिक शहरीकृत क्षेत्र, संत जॉन जिले में स्थित है।

संत पापा फ्राँसिस ने रविवार को अजाशियो के "नेपोलियन बोनापार्ट" हवाई अड्डे पर उतरने के बाद इसे अपना पहला पड़ाव बनाने का फैसला किया, जहां उनका स्वागत धार्मिक और नागर अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने किया, जिसमें फ्रांस के प्रेरितिक राजदूत महाधर्माध्यक्ष  सेलेस्टिनो मिल्योर भी शामिल थे।

संत जॉन का प्रारंभिक ख्रीस्तीय बपतिस्मा कुंड की खोज 2005 में नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर प्रिवेंटिव आर्कियोलॉजिकल रिसर्च के एक समूह द्वारा पार्किंग स्थल और एक इमारत के निर्माण से पहले खुदाई के दौरान की गई थी।

अजाशियो के पहले गिरजाघर से जुड़े इस बपतिस्मा कुंड में एक बड़ा क्रॉस के आकार का बेसिन और एक छोटा बेलनाकार बेसिन है, जो शायद बपतिस्मा के संस्कार से पहले नवदिक्षार्थियों के पैर धोने के लिए बनाया गया था।

संत पापा 47वें विदेश दौरे की शुरुआत करने के बाद कई लोग सड़कों पर या बालकनियों पर उनका स्वागत करने के लिए खड़े थे, और बपतिस्मा कुंड के सामने श्रद्धालुओं का एक समूह उनका इंतज़ार कर रहा था, जहाँ एक छोटा लड़का धर्मसार पाठ का नेतृत्व कर रहा था।

संत पापा ने संत जॉन का प्रारंभिक ख्रीस्तीय बपतिस्मा कुंड के पास 108 वर्ष की महिला का आशीर्वाद दिया
संत पापा ने संत जॉन का प्रारंभिक ख्रीस्तीय बपतिस्मा कुंड के पास 108 वर्ष की महिला का आशीर्वाद दिया

पूरे दिन का कार्यक्रम

संत पापा फ्राँसिस कोर्सिका में आज का दिन बिताएँगे। अपनी यात्रा के दौरान, वह भूमध्य सागर में लोकप्रिय धार्मिकता पर एक सम्मेलन में बोलेंगे, जिसमें इटली, फ्रांस और स्पेन और क्षेत्र के अन्य देशों के धर्माध्यक्ष मौजूद रहेंगे।

संत पापा फ्राँसिस कोर्सिका के धर्माध्यक्षों, पुरोहितों और धर्मबहनों और सेमिनरियों से मिलेंगे, तथा पवित्र मिस्सा की अध्यक्षता करेंगे। वे रोम वापस जाने से पहले फ्रांस के राष्ट्रपति इम्मानुएल मैक्रोन के साथ बैठक करके अपनी यात्रा का समापन करेंगे। वे शाम 7 बजे के आसपास रोम पहुँचेंगे। और धार्मिक लोगों से मिलेंगे, और पवित्र मास की अध्यक्षता करेंगे। वह रोम वापस जाने से पहले फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन के साथ बैठक के साथ अपनी यात्रा का समापन करेंगे, जहां वह शाम 7 बजे के आसपास रोम वापस पहुंचेंगे।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

15 December 2024, 12:14