खोज

संत पेत्रुस महागिरजाघऱ में पवित्र परमप्रसाद  लिए हुए संत पापा फ्राँसिस संत पेत्रुस महागिरजाघऱ में पवित्र परमप्रसाद लिए हुए संत पापा फ्राँसिस   (ANSA)

संत पापा फ्राँसिस ने रवांडा के यूखरीस्तीय कांग्रेस को संदेश भेजा

संत पापा फ्राँसिस ने रवांडा की कलीसिया को उनके यूखरीस्तीय कांग्रेस के लिए आशीर्वाद, प्रार्थना और प्रोत्साहन भेजा, जिसमें यूखरीस्त के माध्यम से आशा और शांति पर जोर दिया गया।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, बुधवार 11 दिसंबर 2024 : वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन द्वारा हस्ताक्षरित एक संदेश में, संत पापा फ्राँसिस ने 4-8 दिसंबर को रवांडा में आयोजित दूसरे राष्ट्रीय यूखरीस्तीय कांग्रेस में प्रतिभागियों के काम को प्रोत्साहित किया।

रवांडा के लिए खुशी और धन्यवाद

रुहेंगरी के धर्माध्यक्ष और यूखरीस्तीय कांग्रेस के लिए रवांडा के धर्माध्यक्षीय कॉन्फ्रेंस (सीईपीआर) के प्रतिनिधि धर्माध्यक्ष विंसेंट हारोलीमाना को संबोधित संदेश में, संत पापा ने अफ्रीकी देश में सभी ख्रीस्तियों की "खुशी" और "धन्यवाद" में भाग लिया।

उन्होंने कहा कि सम्मेलन का विषय, "आइए हम यूखरिस्ट के संस्कार में येसु पर अपनी निगाहें टिकाएं: आशा, बंधुत्व और शांति का स्रोत," "सभी ख्रीस्तियों के जीवन के केंद्र" और "मानवता के लिए मसीह के प्रेम" के मूर्त संकेत के रूप में “पवित्र यूखरिस्त” पर चिंतन करने का अवसर प्रदान करता है।

"प्रेम की सभ्यता" का निर्माण

संत पापा फ्राँसिस के अनुसार, इसे जीने से "हमें दूसरों के लिए खुद को देने और "प्रेम की सभ्यता का निर्माण करने के लिए" एक साथ काम करने के लिए प्रोत्साहित मिलता है।"

उन्होंने पवित्र यूखरिस्त को बंधुत्व के मिशनरी बनने और आशा के मूर्त संकेतों का साधन बताया। उन्होंने कहा कि यह मानवता के सामने मौजूद विभिन्न "भूखों" के सामने हमारी जिम्मेदारी को पहचानने का आह्वान भी है, जिसमें हमारे जीवन का "अर्थ खोजने की भूख" भी शामिल है।

"आशा के मूर्त संकेत" होना

जयंती की तैयारी और रवांडा में सुसमाचार प्रचार की 125वीं वर्षगांठ में, संत पापा ने विश्वासियों को "जीवन की रोटी, मसीह" की ओर लौटने के लिए प्रोत्साहित किया और उनसे "कमजोर स्थिति में किसी भी व्यक्ति" के साथ एकजुटता दिखाने का आग्रह किया। संत पापा ने जोर देकर कहा, "हमें आशा के मूर्त संकेत होने चाहिए।"

संत पापा फ्राँसिस ने कहा कि यूखरिस्त मानवता की भौतिक और आध्यात्मिक आवश्यकताओं के प्रति साझा जिम्मेदारी का आह्वान करता है, जो "त्रिएक ईश्वर में" आशा को बढ़ावा देता है। उन्होंने कहा कि यूखरिस्त की प्रकृति "अनिवार्य रूप से संबंधपरक" है और यह लोगों को "अलगाव में" रहने के बजाय "समुदाय में" रहने के लिए आमंत्रित करता है।

उन्होंने कहा कि सभी काथलिक एक साथ मिलकर "जाति, भाषा या सांस्कृतिक परंपरा" की बाधाओं को तोड़ने के लिए बुलाये गये हैं।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

11 December 2024, 15:22