हम जो हैं, वैसे ही अपने को बालक येसु के पास लाएँ, संत पापा फ्राँसिस
वाटिकन न्यूज
वाटिकन सिटी, सोमवार 30 दिसंबर 2024 : काथलिक कलीसिया ख्रीस्त जयंती के अठवारे में है और इस खुशी के महौल में हम बालक येसु की चरनी का दर्शन करते और प्रार्थना में कुछ समय बिताते हैं। आज 30 दिसंबर के संत पापा ने सभी विश्वासियों को चरनी के बालक येसु का दर्शन करने और उसके सामने खुद को प्रस्तुत करते हुए ईश्वर के प्रेम का अनुभव करने हेतु प्रेरित किया।
संत पापा ने शोसल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, “आइए, हम बालक येसु की चरनी को देखने के लिए रुकें, उसके प्रकाश और शांति को, उसकी गरीबी और अस्वीकृति को। आइए, हम चरवाहों के साथ सच्चे क्रिसमस में प्रवेश करें, येसु के पास खुद को लाएँ जैसे हम हैं। येसु के माध्यम से, हम ईश्वर द्वारा प्रेम किए जाने की सुंदरता का स्वाद चखेंगे।”
29 दिसंबर का ट्वीट संदेश
29 दिसंबर पवित्र परिवार के पर्व दिन संत पापा ने संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में भक्त समुदाय के साथ देवदूत प्रार्थना का पाठ करने के पूर्व नाजरेथ के पवित्र परिवार पर चिंतन किया। हर परिवार में एक दूसरे को समझने के लिए आपस में सुनना बहुत ही आवश्यक है और इसके उपरांत संत पापा ने युद्धग्रस्त देशों के पीड़ित परिवारों के लिए प्रार्थना की अपील की। इसी के मद्देनजर संत पापा ने रविवार को अपने एक्स पर तीन संदेश लिखा।
1ला संदेश : “येसु, मरियम और जोसेफ का परिवार पवित्र है। और फिर भी हमने देखा है कि येसु के माता-पिता भी हमेशा उसे नहीं समझते थे। हमें आश्चर्य नहीं होना चाहिए अगर कभी ऐसा होता है कि हम एक-दूसरे को नहीं समझते हैं। जब ऐसा होता है, तो हमें खुद से पूछना चाहिए: क्या हमने एक-दूसरे की बात सुनी है?”
2रा संदेश : “परिवार में समझने से ज़्यादा सुनना ज़रूरी है। सुनना दूसरे को महत्व देना है, उसके अस्तित्व और स्वायत्तता से सोचने के अधिकार को पहचानना है। आज हम पवित्र परिवार से जो सीख सकते हैं, वह है एक-दूसरे की बात सुनना।”
3रा संदेश : “आइए हम उन परिवारों के लिए एक साथ प्रार्थना करें जो युद्ध के कारण पीड़ित हैं: यूक्रेन, फिलिस्तीन, इजरायल, म्यांमार, सूडान, उत्तरी किवु में: आइए हम युद्ध में फंसे इन सभी परिवारों के लिए प्रार्थना करें”।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here