2024.12.16संत पापा फ्राँसिस और विश्व मेथोडिस्ट परिषद के प्रतिनिधिमंडल 2024.12.16संत पापा फ्राँसिस और विश्व मेथोडिस्ट परिषद के प्रतिनिधिमंडल   (VATICAN MEDIA Divisione Foto)

मेथोडिस्टों से संत पापा : मेल-मिलाप 'हृदय का कार्य' है

संत पापा फ्राँसिस ने विश्व मेथोडिस्ट परिषद के प्रतिनिधिमंडल का अभिवादन किया, और निचेया परिषद की 1,700वीं वर्षगांठ से पहले सार्वभौमिक प्रयासों को प्रोत्साहित किया।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, सोमवार 16 दिसंबर 2024 : संत पापा फ्राँसिस ने सोमवार को विश्व मेथोडिस्ट परिषद के कई सदस्यों से मुलाकात की, जो दुनिया भर में लगभग 80 कलीसियाओं का एक संघ है और लगभग 80 मिलियन विश्वासियों का प्रतिनिधित्व करता है।

अपने संबोधन में, संत पापा ने ईश्वर को धन्यवाद दिया कि काथलिकों और मेथोडिस्टों ने हमारे अलगाव को दूर किया है और पिछले 60 वर्षों से "पारस्परिक ज्ञान, समझ और प्रेम में" संवाद करने की कोशिश की है।

उन्होंने कहा, "एक-दूसरे के लिए खुद को खोलना हमें करीब लाया है और हमें एहसास कराया है कि मेल-मिलाप दिल का काम है।" "जब प्रभु येसु का हृदय हमारे दिलों को छूता है, तो वह हमें बदल देता है।"

संत पापा फ्राँसिस ने मेथोडिस्ट और काथलिकों को पवित्र आत्मा के मार्गदर्शन में हमारे "अलग-अलग मन और इच्छाओं" को एकजुट करने का प्रयास करने के लिए आमंत्रित किया।

"यह एक ऐसी यात्रा है जिसमें समय लगता है," उन्होंने कहा, "लेकिन हमें उस मार्ग पर चलते रहना चाहिए, हमेशा मसीह के हृदय पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, क्योंकि यह उस हृदय से है कि हम एक-दूसरे से अच्छी तरह से संबंध बनाना और ईश्वर के राज्य की सेवा करना सीखते हैं।"

संत पापा ने याद दिलाया कि 2025 में प्रथम विश्वव्यापी परिषद, निचेया की परिषद की 1,700वीं वर्षगांठ है, जिसने विश्वासियों को निचेया धर्मसार के इर्द-गिर्द एकजुट किया।

उन्होंने कहा कि मेथोडिस्ट और काथलिक मसीह में एक ही विश्वास रखते हैं और इस प्रकार "दुनिया में ईश्वर की उपस्थिति की गवाही देने वाली आशा के संकेत देने" की समान जिम्मेदारी वहन करते हैं।

अंत में, संत पापा फ्राँसिस ने विश्व मेथोडिस्ट परिषद और काथलिक कलीसिया के बीच संवाद के लिए अंतर्राष्ट्रीय संयुक्त आयोग में सेवा करने वाले धर्मशास्त्रियों और पादरियों को धन्यवाद दिया।

"प्रिय बहन और प्यारे भाइयों, मैं आपकी यात्रा के लिए हार्दिक धन्यवाद व्यक्त करता हूँ," उन्होंने कहा। "आइए हम प्रार्थना में एकजुट रहें। क्रिसमस की शुभकामनाएँ!"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

16 December 2024, 16:37