अस्पताल से संत पापा फ्राँसिस के 38 दिनों का नेतृत्व
वाटिकन न्यूज
वाटिकन सिटी, शुक्रवार 28 मार्च 2025 : पाँच साल पहले 27 मार्च को, संत पापा फ्राँसिस संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में अकेले खड़े थे, उनके चारों ओर सिर्फ़ रोशनी और सायरन की आवाज़ें थीं, जबकि कोविड-19 महामारी के कारण दुनिया लॉकडाउन में थी। उन्होंने कहा, "हम सभी एक ही नाव में सवार हैं।" आज, संत पापा फ्राँसिस खुद को ऐसी ही स्थिति में पाते हैं - निमोनिया के गंभीर मामले के बाद घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं, जिसके कारण उन्हें 38 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा। हालाँकि संकट वैश्विक महामारी से युद्ध, पुनः शस्त्रीकरण और बढ़ती गरीबी में बदल गया है, लेकिन संदेश एक ही है, और वह यह है कि हम सभी इस संकट में एक साथ हैं।
अस्पताल से कलीसिया का नेतृत्व
अस्पताल में रहने के दौरान, संत पापा फ्राँसिस ने कलीसिया को उसकी चुनौतियों से निपटने में मार्गदर्शन देना जारी रखा। उन्होंने वैश्विक संघर्षों पर कड़ी नज़र रखी, अपने एंजेलस रिफ़्लेक्शन में युद्ध की बेतुकी बातों को उजागर किया। उन्होंने यूक्रेन, इज़राइल, फिलिस्तीन, मध्य पूर्व, म्यांमार, डीआरसी और सूडान में लगातार शांति की अपील की। उन्होंने गाजा में मानवीय संकट की भी निंदा की, तत्काल युद्ध विराम का आह्वान किया और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से कार्रवाई करने का आग्रह किया।
अपने अस्पताल के कमरे से लिखे इतालवी अख़बार ‘कोरिएरे देल्ला सेरा’ को दिए अपने संदेश में, संत पापा ने शब्दों की शक्ति की ओर इशारा करते हुए चेतावनी दी कि वे या तो एकजुट कर सकते हैं या विभाजित कर सकते हैं। उन्होंने यूरोप के बढ़ते सैन्यीकरण की आलोचना करते हुए और नए सिरे से कूटनीति की आवश्यकता पर बल देते हुए आग्रह किया, "हमें दिमागों को निष्क्रिय करने और पृथ्वी को निष्क्रिय करने के लिए शब्दों को निष्क्रिय करना चाहिए।"
नियुक्तियाँ
शारीरिक रूप से कमज़ोर होने के बावजूद, संत पापा फ्राँसिस कलीसिया के प्रशासन में सक्रिय रहे। अस्पताल में अपने 38 दिनों भर्ती रहने के दौरान, उन्होंने 44 नियुक्तियाँ कीं, जिनमें नए धर्माध्यक्ष, प्रेरितिक राजदूत और वाटिकन के अधिकारी शामिल थे। उन्होंने महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों पर भी हस्ताक्षर किए, जैसे कि परमधर्मपीठ के दान को बढ़ावा देने के लिए एक आयोग की स्थापना, जिसे वाटिकन परियोजनाओं और पहलों का समर्थन करने के लिए बनाया गया था।
कलीसिया के व्यापक भविष्य पर, संत पापा फ्राँसिस ने 2028 के कलीसिया की आमसभा के लिए तीन साल की तैयारी प्रक्रिया शुरू की। यह कदम, सुधार के लिए उनकी चल रही प्रतिबद्धता का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य नए धर्मसभा की आवश्यकता के बिना की गई प्रगति को आगे बढ़ाना है।
एक स्थिर उपस्थिति
व्यक्तिगत बीमारी और वैश्विक उथल-पुथल के बीच, संत पापा फ्राँसिस कलीसिया के लिए एक दृढ़ और मार्गदर्शक व्यक्ति बने रहे हैं। शारीरिक रूप से दूर होने पर भी, उनका नेतृत्व कभी कम नहीं हुआ। उन्होंने यह दिखाना जारी रखा है कि, अकेलेपन में भी, संत पापा कभी भी वास्तव में अनुपस्थित नहीं होते हैं, हमेशा आत्मा और कार्य में मौजूद रहते हैं।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here