खोज

संत पापा फ्राँसिस बम्बिनो जेसु बाल चिकित्सा अस्पताल में संत पापा फ्राँसिस बम्बिनो जेसु बाल चिकित्सा अस्पताल में  

वाटिकन बाल चिकित्सा लीबिया के छोटे रोगियों का इलाज करेगा

विकास सहयोग के लिए इतालवी एजेंसी और वाटिकन का बम्बिनो जेसु बाल चिकित्सा अस्पताल के बीच 7 अप्रैल को हस्ताक्षर किए गए एक समझौते में गंभीर बीमारी से ग्रसित लीबिया के 25 युवा रोगियों के उपचार का प्रावधान है।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शनिवार 09 अप्रैल 2022 (वाटिकन न्यूज) : युद्ध और अस्थिरता के एक दशक से अधिक समय से लीबिया की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली तबाह हो गई है। लीबिया के डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मचारियों को हर दिन बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है और देश के अस्पतालों और चिकित्सा केंद्रों को लगातार बिजली कटौती, अपर्याप्त चिकित्सा आपूर्ति और कर्मचारियों की कमी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

कोविड -19 के कारण हुए आपातकाल ने लीबिया में चिकित्सा देखभाल को और प्रभावित किया है, जिसके परिणामस्वरूप वहाँ लगभग पूर्ण अपर्याप्तता की स्थिति है और यह सब विशेष रूप से बच्चों सहित गंभीर बीमारियों से प्रभावित लोगों के लिए एक विनाशकारी परिदृश्य बनाता है।

संकट के जवाब में, वाटिकन के बम्बिनो जेसु बाल चिकित्सा अस्पताल ने इटली में गंभीर बीमारियों वाले बाल रोगियों के इलाज के लिए इतालवी एजेंसी के विकास सहयोग (एआइसीएस) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

2.425 मिलियन यूरो का समझौता, गंभीर बीमारियों से पीड़ित लीबिया के बच्चों के पक्ष में एआइसीएस परियोजना का हिस्सा है।

इस परियोजना के अनुसार लीबिया के 25 बाल रोगियों के इलाज के लिए इटली लाया जाएगा, जिनका इलाज लीबिया में नहीं किया जा सकता है, उन्हें बाम्बिनो जेसु अस्पताल द्वारा सहायता प्रदान की जाएगी।

बच्चों के साथ माता-पिता या कानूनी अभिभावक होंगे, स्वास्थ्य देखभाल, सामाजिक और मनोवैज्ञानिक सहायता प्राप्त करेंगे और स्कूली शिक्षा जारी रखने में सक्षम होंगे। अरबी भाषा के अनुवादक युवा रोगियों, उनके परिवारों और अस्पताल के कर्मचारियों के बीच उचित संचार की सुविधा प्रदान करेंगे।

एक उपयोगी और मानवीय तालमेल

एआईसीएस के निदेशक, लुका मेस्ट्रिपिएरी ने समझौते को एक प्रभावी साझेदारी के परिणाम के रूप में वर्णित किया, जो मानवीय प्रतिबद्धता और बम्बिनो जेसु अस्पताल जैसे स्वास्थ्य संस्थान द्वारा प्रदान की गई क्लिनिकल​​उत्कृष्टता के बीच तालमेल के परिणामस्वरूप हुआ।

अस्पताल क्लिनिकल नियंत्रणों का भी प्रभार लेगा, जैसे कि डे हॉस्पिटल, और रोम में अपने समय के दौरान रोगियों और उनके परिवारों के अन्य खर्चों में योगदान देगा।

निदेशक लूका ने उल्लेख किया कि अन्य भागीदार सक्रिय रूप से समझौते का समर्थन कर रहे हैं, अर्थात् ट्यूनिस में एआइसीएस कार्यालय, इतालवी विदेश मंत्रालय और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मंत्रालय, और त्रिपोली दूतावास।

उन्होंने कहा, "ये सभी पूर्वापेक्षाएँ हैं जो मुझे विशेष रूप से आश्वस्त करती हैं कि यह नया समझौता वांछित परिणाम प्राप्त करने में सक्षम होगा और, जो अधिक महत्वपूर्ण है, लीबिया के 25 युवा रोगियों को एक नया जीवन देगा।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

09 April 2022, 15:13