एक नई वाटिकन मासिक पत्रिका 'गरीबों के साथ'
माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी
वाटिकन सिटी, बुधवार 29 जून 2022 (वाटिकन न्यूज) : संत पेत्रुस और संत पोलुस के पर्वदिवस पर, बुधवार, 29 जून को, संत पापा फ्राँसिस द्वारा देवदूत प्रार्थना के पाठ के बाद, संत पेत्रुस महागिरजाघर में विश्वासियों के बीच ओस्सर्वातोर रोमानो की नई मासिक पत्रिका "ओस्सर्वतोरे दी स्त्रादा" वितरित की जाएगी।
ओस्सर्वतोरे दी स्त्रादा" (स्ट्रीट का ओस्सेरवातोरे), गरीबों के साथ निकट सहयोग में काम कर रहे संचार विभाग के कर्मचारियों द्वारा परिकल्पित और निर्मित एक समाचार पत्र है।
यह परियोजना उन लोगों को आवाज देने का इरादा रखती है जिनकी आमतौर पर नहीं सुनी जाती है: गरीब, जीवन से घायल लोग और जो काल्पनिक और बहिष्कृत हैं। समाचार पत्र उन लोगों की बात करने के अधिकार को बहाल करने और पहचानने का प्रयास करता है जिन्हें समकालीन समाज 'अस्वीकार' मानता है, अनुभव, ज्ञान और मूल्यों की विरासत को उजागर करता है।
मंगलवार को, पहले प्रकाशन से एक दिन पहले, ओस्सर्वतोरे दी स्त्रादा को संचार विभाग के प्रतिनिधियों द्वारा वाटिकन प्रेस कार्यालय में प्रस्तुत किया गया था।
पत्रिका के समन्वयक पिएरो दी दोमेंतिकअंतोनियो ने ऑस्सेर्वातोरे रोमानो के निदेशक एंड्रिया मोंडा और संचार विभाग के संपादकीय निदेशक एंड्रिया तोर्नेल्ली के साथ परियोजना प्रस्तुत की।
तीनों ने समझाया कि मासिक पत्रिका हर महीने के पहले रविवार को प्रिंट और ऑनलाइन दोनों में प्रकाशित की जाएगी। पत्रिका का वितरण हर रविवार को संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में संत पापा के देवदूत प्रार्थना का पाठ करने के बाद किया जाएगा।
[ Photo Embed: पत्रिका ांटने वाले स्वंयसेवक]
पलाज्जो मिल्योरी जो कई आवासहीन लोगों को छत प्रदान करते हैं, के कुछ लोगों को स्वयंसेवकों के साथ पत्रिकाओं के वितरण का प्रभारी बनाया जाएगा। वे अपने वितरण कार्य के बदले प्राप्त किसी भी दान राशि को भी रखेंगे - हालांकि समाचार पत्र मुफ्त में वितरित किया जाएगा।
ओस्सर्वतोरे दी स्त्रादा" का उद्देश्य गरीबों और हाशिए पर पड़े लोगों को ड्राइंग के माध्यम से, कहानी सुनाकर या एक राय व्यक्त करने के लिए खुद को व्यक्त करने के लिए एक स्थान देना है।
विशेषज्ञों की मदद से सभी को योगदान देने का मौका दिया जाएगा, ताकि सभी को समान स्तर पर, समान गरिमा और समान सम्मान दिया जा सके।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here