खोज

2021.10.24 सुसामचार प्रचार के लिए बने धर्मसंध के प्रीफेक्ट सेवानिवृत कार्डिनल जोसेफ टोमको 2021.10.24 सुसामचार प्रचार के लिए बने धर्मसंध के प्रीफेक्ट सेवानिवृत कार्डिनल जोसेफ टोमको  

98 वर्षीय कार्डिनल जोसेफ टॉमको अब नहीं रहे

सुसामचार प्रचार के लिए बने धर्मसंध के प्रीफेक्ट सेवानिवृत कार्डिनल जोसेफ टॉमको का 98 वर्ष की आयु में रोम में निधन हो गया। रोम में अंतिम संस्कार और कोसिचे में संत एलिजाबेथ महागिरजाघऱ में उन्हें दफनाया जाएगा।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, सोमवार 08 अगस्त 2022 (रेई) : सुसामचार प्रचार के लिए बने धर्मसंध के प्रीफेक्ट सेवानिवृत कार्डिनल जोसेफ टॉमको का सोमवार 8 अगस्त को सुबह 5 बजे रोम में निधन हो गया। स्लोवाकिया मूल के कार्डिनल जोसेफ 98 वर्ष के थे। वे संत पापा जॉन पॉल द्वितीय द्वारा 1985 में बनाए गए कार्डिनल मंडल के सबसे पुराने सदस्य थे। कार्डिनल टॉमको की मृत्यु के बाद, कार्डिनल मंडल में कुल 206 कार्डिनल हैं जिनमें 116 निर्वाचक और 90 गैर-निर्वाचक कार्डिनल हैं।

कार्डिनल टॉमको का रोम में अपने ही अपार्टमेंट में निधन हो गया, जहां संत विन्सेंट डी पॉल की चारिटी धर्मबहनें उनकी देखभाल कर रही थीं। पिछले 25 जून को ग्रीवा रीढ़ की चोट के कारण उन्हें जेमेली पॉलीक्लिनिक में भर्ती कराया गया था, शनिवार 6 अगस्त को वे एक नर्स की देखभाल में उपचार को जारी रखते हुए अपने आवास लौट आये। अस्पताल में रहने के दौरान उन्हें राज्य सचिव कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन ने भेंट की थी।

संत पापा फ्राँसिस और कार्डिनल टॉमको
संत पापा फ्राँसिस और कार्डिनल टॉमको

संत पापा फ्राँसिस के साथ अंतिम मुलाकात

30 अप्रैल को, संत पापा फ्राँसिस ने स्लोवाकिया तीर्थयात्रियों के साथ संत पापा पॉल षष्टम सभागार में कार्डिनल टॉमको का प्यार से स्वागत किया और कहा: "मैं कार्डिनल जोसेफ़ टॉमको का हार्दिक अभिवादन करता हूँ, जिनकी उपस्थिति हमें महसूस कराती है कि कलीसिया एक परिवार है जो बुढ़ापे को उपहार के रूप में सम्मान देना जानती है। संत पापा ने विनोदी अंदाज में कहा, “लेकिन मुझे संदेह है, ये मुझसे छोटे लगते हैं!"

कार्डिनल की मृत्यु का समाचार सुनकर, मूल रूप से कोसिचे महाधर्मप्रांत में उडावस्के से, स्लोवाकिया धर्माध्यक्षीय सम्मेलन ने विश्वासियों को दिवंगत कार्डिनल टॉमको की आत्मा की अनंत शांति के लिए प्रार्थना करने हेतु आमंत्रित किया। रोम में अंतिम संस्कार और कोसिचे में संत एलिजाबेथ महागिरजाघऱ में उन्हें दफनाया जाएगा।  अंतिम संस्कार के बारे में अधिक जानकारी निकट भविष्य में प्रदान किया जाएगा।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

08 August 2022, 14:35