कार्डिनल बेच्चु कार्डिनलों की अगली बैठक में भाग लेंगे
माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी
वाटिकन सिटी, मंगलवार 23 अगस्त 2022 (वाटिकन न्यूज) : संत पापा फ्राँसिस के आमंत्रण पर कार्डिनल अंजेलो बेच्चु नए कार्डिनलों के निर्माण हेतु आयोजित सम्मेलन में भाग लेंगे और आने वाले दिनों में रोमन कूरिया के सुधार पर चर्चा करेंगे। इस खबर का खुलासा खुद कार्डिनल ने किया था, जिन्होंने सितंबर 2020 में कानूनी कार्रवाइयों की एक श्रृंखला के बाद कार्डिनल के अधिकारों को त्याग दिया था। इटली के सरदेनिया द्वीप के गोल्फो अरांसी शहर में, जहां वे छुट्टियां मना रहे हैं, एक मिस्सा समारोह के दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें संत पापा फ्राँसिस से कार्डिनलों की बैठक में भाग लेने का निमंत्रण मिला है।
परमधर्मपीठ के सूत्रों के अनुसार, कार्डिनल के अधिकार कलीसिया के जीवन में भागीदारी का उल्लेख नहीं करते हैं; ख्रीस्तियों को उनकी स्थिति के अनुसार इसमें भाग लेने के लिए कहा जाता है। कार्डिनलों के मामले में इसमें एक निमंत्रण शामिल हो सकता है, कभी-कभी व्यक्तिगत और कुछ बैठकों में भाग लेना, जो उनके लिए आरक्षित है।
न्यायिक प्रक्रिया
लंदन में राज्य सचिवालय के वित्तीय निवेश से जुड़ी घटनाओं के संदर्भ में, 27 जुलाई 2020 को शुरू की गई न्यायिक प्रक्रिया में 74 वर्षीय कार्डिनल बेच्चु प्रतिवादियों में से एक हैं। यह प्रक्रिया ग्रीष्म अवकाश के बाद 29-30 सितंबर को फिर से शुरू होगी और अक्टूबर के लिए निर्धारित सात और सुनवाई के साथ जारी रहेगी। कार्डिनल पर गबन और पद के दुरुपयोग का आरोप है। कार्डिनल बेच्चु ने हमेशा कहा है कि वे उन्के खिलाफ किये गये "साजिश का शिकार" हैं। मुकदमे के दौरान, तीन बार, उन्होंने "निराधार आरोप" कहकर अपना बचाव किया है।
सितंबर 2020 का इस्तीफा
24 सितंबर 2020 को, कार्डिनल बेच्चु ने संत प्रकरण हेतु बने परमधर्मपीठीय विभाग के प्रीफेक्ट के पद से संत पापा फ्राँसिस को अपना इस्तीफा सौंप दिया। कार्डिनल ने राज्य सचिवालय के स्थानापन्न की भूमिका निभाने के बाद 2018 से इस पद पर कार्य किया था। संत पापा के साथ एक बैठक में, कार्डिनल बेच्चु ने, हालांकि कार्डिनल की उपाधि को बरकरार रखते हुए, कार्डिनल से जुड़े अधिकारों को त्याग दिया।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here