फ्रैंकफर्ट पुस्तक मेला में वाटिकन ने येसु के जन्म का दृश्य प्रस्तुत किया
उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी
प्रकाशन पर सबसे प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय जमाव में से एक पुस्तक मेला, इन दिनों फ्रैंकफर्ट में चल रहा है। जिसमें वाटिकन प्रकाशन हाऊस, लिब्रेरिया एदित्रिचे वातिकाना ने इस साल कलीसिया के जीवन एवं संस्कृति के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण ˸ क्रिसमस 1223 के दौरान असीसी के संत फ्राँसिस द्वारा कल्पना की गई और बनायी गई येसु के जन्म के प्रथम दृश्य की 800वीं वर्षगांठ का इतिहास प्रस्तुत किया है।
वाटिकन के प्रकाशन केंद्र ने एक किताब तैयार किया है जिसका शीर्षक है "इल प्रेज़ेपे" (येसु के जन्म का दृश्य, चरनी)। पुस्तक में क्रिसमस की रात, लोगों और प्रतीकों पर गौर किया गया है जिसमें पोप फ्राँसिस ने येसु के जन्म के दृश्य की प्रस्तुति के भौतिक और आलंकारिक दोनों के अर्थ और संदेश की व्याख्या की है।
संत पापा फ्राँसिस की किताबें
इसके अलावा फ्रैंकफर्ट में पोप फ्रांसिस की एक और नई किताब, "वॉकिंग टुगेदर" (एक साथ चलना) को प्रस्तुत की गई है जिसमें सिनॉड पर दस्तवेज और चिंतन को शामिल किया गया है। यह एक संकलन है जिसमें पोप फ्राँसिस के परमाध्यक्ष चुने जाने से लेकर आज तक, कलीसिया के लोगों को सुनने और उनके साथ चलने के विषय में कही या लिखी गई पोप की बातों का संकलित किया गया है
यह पुस्तक एक महत्वपूर्ण समय में प्रकाशित की गई है जब संत पापा ने सिनॉड को दो अलग-अलग समय में अक्टूबर 2023 और अक्टूबर 2024 में करने की घोषणा की है।
संत पापा की दूसरी पुस्तक पुरोहिताई का ईशशास्त्र "ईश्वर के तरीके" पर प्रकाश डालता है। उन्होंने हाल ही में पुरोहिताई की आध्यात्मिकता पर चिंतन किया था। पुस्तक में पुरोहितों के ऑनलाईन प्रशिक्षण पर भी प्रकाश डाला गया है।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here