वाटिकन में क्रिसमस ट्री एवं चरनी का उद्घाटन 3 दिसम्बर को
उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी
वाटिकन सिटी, शनिवार, 12 नवम्बर 2022 (रेई) ˸ वार्षिक दीप प्रज्वलन समारोह के साथ वाटिकन में 2022 के लिए चरनी एवं क्रिसमस ट्री का उद्घाटन 3 दिसम्बर को शाम 5.00 बजे होगा।
उद्घाटन समारोह का संचालन वाटिकन राज्य प्रशासन के अध्यक्ष कार्डिनल फेरनांदो वेर्गेज अलजागा करेंगे। जहाँ महासचिव सिस्टर रफाएला पेत्रिनी भी उपस्थित होंगी।
उसी दिन सुबह संत पापा सुत्रियो, रोसेल्लो और ग्वाटेमाला के प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करेंगे जिन्होंने इस साल के क्रिसमस ट्री एवं चरनी भेंट की है। वे आधिकारिक रूप से संत पापा को अपनी भेंट अर्पित करेंगे।
चरनी और क्रिसमस ट्री
वाटिकन के प्रशासनिक अधिकारियों से मिली जानकारी अनुसार, 2022 की चरनी को उत्तरी इताली शहर सुत्रियो ने दान की है।
वहीँ 30 मीटर ऊंचे सफेद देवदार के पेड़ को इटली के अब्रूत्सो क्षेत्र से लाया गया है खासकर, रोसेल्लो के छोटे गाँव से, जहाँ की कुल आबादी 182 है। रोसेल्ली, मोलिसे की सीमा पर मध्ययुगीन मूल का एक प्राचीन गांव है।
यह इटली में सफेद देवदार के पेड़ों के लिए सबसे सुरक्षित स्थान है, जहाँ लगभग 54 मीटर की ऊंचाई वाला सबसे लंबा पेड़ भी पाया जाता है।
क्रिसमस ट्री की सजावट इस साल उन युवाओं के द्वारा की जाएगी जो पुनर्वास केंद्र 'ला क्वाद्रिफोलियो' में रहते हैं।
चरनी का उद्घाटन
सुत्रियो की चरनी पूरी तरह लकड़ी से बनायी गयी है, जिसमें आदमकद मूर्तियाँ होंगी।
सुत्रियो, लकड़ी के काम में एक महत्वपूर्ण परंपरा का दावा करता है। हर सितंबर माह में, यह 'मैजिक ऑफ वुड' नामक एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करता है।
न केवल इतालवी क्षेत्र से बल्कि पड़ोसी ऑस्ट्रिया और स्लोवाकिया से आनेवाले कई कलाकारों के लिए यह गांव एक संदर्भ बिंदु बन गया है।
पर्यावरण के प्रति सम्मान
देवदार की लकड़ी की मूर्तियाँ हाथ से तराशी गई हैं और पर्यावरण के प्रति सम्मान को दर्शाती हैं।
संत पौल सभागार में भी चरनी का दृश्य
वाटिकन प्रेस कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार एक दूसरी चरनी वाटिकन के संत पौल षष्टम सभागार में स्थापित की जाएगी। इस चरनी को इस वर्ष ग्वाटेमाला की सरकार द्वारा दान की जायेगी।
चरनी में पवित्र परिवार और तीन स्वर्गदूत होंगे, सभी मूर्तियाँ ग्वाटेमाला के मूर्तिकारों द्वारा स्थानीय परम्परा के अनुसार हाथ से बनाया गया है।
क्रिसमस ट्री और चरनी को प्रभु के बपतिस्मा महापर्व, रविवार, 8 जनवरी 2023 तक प्रदर्शित रहेंगे।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here