खोज

 वाटिकन में  पत्रकारों  को सम्बोधित करते कार्डिनल ज़ूपी वाटिकन में पत्रकारों को सम्बोधित करते कार्डिनल ज़ूपी 

कार्डिनल ज़ूपी के मिशन पर कार्डिनल पारोलिन

सन्त पापा फ्राँसिस के दूत इतालवी काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष कार्डिनल मातेओ मरिया ज़ूपी की सम्भावित यूक्रेन यात्रा पर पत्रकारों से बातचीत में वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन ने कहा कि कार्डिनल ज़ूपी के मिशन का उद्देश्य मध्यस्थता नहीं बल्कि शांति के मार्ग को बढ़ावा देना है।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

रोम, शनिवार, 27 मई 2023 (रेई, वाटिकन रेडियो): सन्त पापा फ्राँसिस के दूत इतालवी काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष कार्डिनल मातेओ मरिया ज़ूपी की सम्भावित यूक्रेन यात्रा पर पत्रकारों से बातचीत में वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन ने कहा कि कार्डिनल ज़ूपी के मिशन का उद्देश्य मध्यस्थता नहीं बल्कि शांति के मार्ग को बढ़ावा देना है।  

ज़ूपी मिशन

परमधर्मपीठ के इतालवी दूतावास में शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान कार्डिनल पारोलीन, उस शांति पहल के बारे में बात कर रहे हैं जिसे सन्त पापा फ्राँसिस ने कार्डिनल ज़ूपी के सिपुर्द किया है और जिसमें मॉस्को और कीव इस समय वार्ताकार हैं।

कार्डिनल पारोलीन ने कहा, यह ऐसा कोई मिशन नहीं है जिसका "तत्काल उद्देश्य मध्यस्थता" है, इसका लक्ष्य "यूक्रेनी संघर्ष में तनाव को कम करना है।"  

उन्होंने कहा कि यूक्रेनी राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की और रूसी राष्ट्रपति पुतिन को एकसाथ वार्ता की मेज़ पर लाना और शांति को बढ़ावा देना कार्डिनल ज़ूपी के मिशन का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि अनुकूल वातावरण बनाने का प्रयास सर्वोपरि लक्ष्य है, ऐसे वातावरण का निर्माण जो शांति के मार्ग का नेतृत्व कर सके"।

कार्डिनल महोदय ने कहा कि कार्डिनल ज़ूपी के मिशन पर वाटिकन प्रेस कार्यालय की विज्ञप्ति में भी स्पष्ट कर दिया गया था कि इस समय कीव मध्यस्थता करने को तैयार नहीं होगा। इसीलिये इस मिशन का उद्देश्य तत्काल मध्यस्थता नहीं है, बल्कि इसका लक्ष्य शांति के लिये माहौल तैयार करना तथा शांतिपूर्ण समाधान की ओर बढ़ने में मदद करना है।"

कार्डिनल ज़ूपी कब इस मिशन के लिये रवाना होंगे इसपर कार्डिनल पारोलीन ने कहा कि इसके बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगी।

सन्त पापा का स्वास्थ्य

शुक्रवार को, सन्त पापा फ्राँसिस द्वारा कुछेक मुलाकातों को रद्द किये जाने के सन्दर्भ में उनके स्वास्थ्य पर किये गये प्रश्न के उत्तर में कार्डिनल पारोलीन ने कहा कि बुखार की स्थिति आ जाने पर सन्त पापा को अपने कुछेक कार्यक्रम रद्द करने पड़े। उन्होंने बताया कि स्कोलास ओकोर्न्तेस के सम्मेलन में शामिल होने के बाद वे अत्यधिक थक गये हैं, किन्तु स्वस्थ हैं।   

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

27 May 2023, 11:51