खोज

वाटिकन पाडेल फेडरेशन के सदस्य वाटिकन पाडेल फेडरेशन के सदस्य  

वाटिकन औषधालय की सहायता के लिए पाडेल रैकेट पर हस्ताक्षर

वाटिकन पाडेल संघ और इंटरनेशनल पाडेल फेडरेशन ने लगभग 500 ज़रूरतमन्द परिवारों के नन्हें बच्चों की मदद करने के लिए एक महत्वपूर्ण एकात्मता पहल को बढ़ावा दिया है। बुधवार को साप्ताहिक आम दर्शन समारोह के अवसर पर सन्त पापा फ्राँसिस के समक्ष एक पाडेल टेनिस बल्ला अर्पित किया जिसपर उन्होंने हस्ताक्षर कर इस पहल का समर्थन किया।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 5 मई 2023 (रेई, वाटिकन रेडियो): वाटिकन पाडेल संघ और इंटरनेशनल पाडेल फेडरेशन ने लगभग 500 ज़रूरतमन्द परिवारों के नन्हें बच्चों की मदद करने के लिए एक महत्वपूर्ण एकात्मता पहल को बढ़ावा दिया है। बुधवार को साप्ताहिक आम दर्शन समारोह के अवसर पर सन्त पापा फ्राँसिस के समक्ष एक पाडेल टेनिस बल्ला अर्पित किया जिसपर उन्होंने हस्ताक्षर कर इस पहल का समर्थन किया।

रोम की कलाकार बारबरा साल्वुची द्वारा डिज़ाइन किया गया, बुलपाडेल द्वारा निर्मित किया गया तथा सन्त पापा द्वारा हस्ताक्षरित "सॉलिडैरिटी रैकेट" की नीलामी शुक्रवार, 5 मई को बुलपाडेल चैनलों पर अनुदान एकत्र करने के लिये की जाएगी। एकत्र धन राशि वाटिकन स्थित सन्त मर्था प्रेरितिक आवास के बाल चिकिस्ता औषधालय को दी जायेगी।

समावेशन की शक्ति

संत पापा ने वेटिकन पाडेल संघ की निर्देशिका एलेसेंड्रा तुर्को, कलाकार बारबरा साल्वुची तथा वाटिकन पाडेल के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी दाविदे दे सान्तिस से मुलाकात की, जिन्होंने व्यक्त किया कि कैसे खेल के माध्यम से "वास्तव में समावेश की शक्ति और एक सार्वभौमिक मैत्री का अनुभव होता है, क्योंकि पाडेल बिना किसी भेद के समुदाय सभी को एकता के सूत्र में जोड़ता है।”

इसी अवसर पर इंटरनेशनल पाडेल फेडरेशन के अध्यक्ष श्री लूईजी कर्रारो ने भी सन्त पापा से मुलाकात की और इस बात पर बल दिया कि टेनिस के लिये बल्ला एक ही, जो सबके लिये, सम्पूर्ण विश्व में एक समान है। यह पाला दे पाडेल की प्रताकात्मक शक्ति है। उन्होंने कहा  हमें यह कल्पना करनी होगी कि विश्व के हर कोने में उपस्थित प्रत्येक खिलाड़ी – भले ही वह शौकिया हो या पेशेवर --  अपने रैकेट को इस तरह से पकड़ता है मानों वह सन्त पापा फ्राँसिस हो और इसलिए खेल लोगों के बीच सीखने, विकसित होने, सुधारने के लक्ष्य के साथ वफादार रहने, एकात्मता और एकजुटता जीने और साथ ही मैत्री, समावेश और प्रेरणा का संदेशवाहक है।

उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि यदि पाडेल रैकेट की बिक्री की आय से वाटिकन बाल चिकित्सा औषधालय 'सांता मर्था' द्वारा समर्थित परिवारों के जीवन में सुधार हो सकता है, तो "हम बिना किसी संदेह के, दुनिया की सबसे सुंदर और महत्वपूर्ण ट्रॉफी जीत चुके होंगे।"

इंटरनेशनल पाडेल फेडरेशन

इंटरनेशनल पाडेल फेडरेशन स्पोर्ट संगठन एक विश्वव्यापी खेल निकाय है, जिसकी स्थापना  सन् 1991 में आर्जेन्टीना, स्पेन और ऊरुगुवे खेल संघों के कानूनी प्रतिनिधियों द्वारा मैड्रिड में की गई थी। यह एक ग़ैर-लाभकारी संगठन है जिसका लक्ष्य तमाम विश्व में खेलों के द्वारा सभी प्रकार के लोकोपकारी कार्योंक्रमों को बढ़वा देना है।  

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

05 May 2023, 11:40