कार्डिनल पारोलिनः संत पापा के स्वास्थ्य लाभ की कामना
दिलीप संजय एक्का-वाटिकन सिटी
वाटिकन सिटी, गुरूवार, 08 जून 2023 (रेई) वाटिकन राज्य के सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलिन ने कहा कि हम संत पापा को अपनी प्रार्थनाओं का सहचर्य प्रदान करते हुए आशा करते हैं कि सभी चीजें जल्द ठीक हो जायेंगी।
उक्त बातें कार्डिनल पियेत्रो पारोलिन ने जुबली 2025 हेतु इंफो पोइंट के उद्घाटन उपरांत संवाददाताओं संग अपनी वार्ता और सवाल-जबाव के दौरान कही। कार्डिनल पारोलिन ने बुधवार को विया देल कॉन्सिचीलासियोने में इंफो पोइंट यूबिलियम 2025 का उद्घाटन किया जहाँ अगामी जयंती में भाग लेने वाले सभी तीर्थयात्रियों के लिए सूचना और स्वागत का केंद्र तैयार किया गया है। उद्घाटन की शुरूआत एक प्रार्थना और सुसमाचार पाठ से हुई, जिसमें कार्डिनल परोलिन के संग महाधर्माध्यक्ष रिनो फिस्केल्ला, सुसमाचार प्रचार हेतु गठित परमधर्मपीठीय विभाग के अध्यक्ष उपस्थित थे जिन्होंने संरचना को आशीर्वाद दिया जो कुछ समय के लिए पहले से ही खुला है।
कार्डिनल पारोलिन ने उद्घाटन उपरांत संवाददाताओं के सावलों का जबाव देते हुए संत पापा के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देते हुए कहा कि संत पापा फ्रांसिस को जेमेल्ली अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहाँ उनका ऑपरेशन किया जायेगा। “हम संत पापा को अपनी प्रार्थनाओं का सहचर्य प्रदान करते हुए आशा करते हैं कि सभी चीजों शीघ्र ठीक हो जायेंगी।” उन्होंने इस बात की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि आवश्यकता की स्थिति में यदि कुछ जरुरी निर्णय लेने हों तो उसे संत पापा के पास जेमेल्ली अस्पताल निर्देशित किया जायेगा।
कार्डिनल जुप्पी की प्रेरिताई
संवाददाताओं द्वारा कार्डिलन मत्तेयो मरिया जुप्पी, इतालवी धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष की कीव भेंट पर पूछे गये सावल के उत्तर में कार्डिनल पारोलिन के कहा कि यह सर्वप्रथम दुःख के शिकार यूक्रेन में तनाव कम करने की एक प्रेरिताई है जो संत पापा की ओर से उन्हें सौंपी गई है। उन्होंने कहा, “कार्डिनल ज़ुप्पी का मिशन एक सहयोगिता से उत्प्रेरित है, एक योगदान जो परमधर्मपीठ शांति के लिए कर सकता है।” उन्होंने कहा कि पिछले 13 मई को निजी भेंट के दौरान “राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने संत पापा से जिन बातों पर चिंतन किया था, उनके संबंध में कुछ भी नया मोड़ नहीं लिया है।”
उस भेंट में यूक्रेनी नेता ने संत पापा और परमधर्मपीठ से यह विशेष निवेदन किया था कि वे यूक्रेन के निर्वासित बच्चों को रूस से लाने में मदद करें। इस तथ्य को यूक्रेन के राष्ट्रपति ने यूक्रेन के लिए प्रभावकारी शांति की रूपरेखा स्वरूप व्यक्त किया था। “यूक्रेन की स्थिति हमेशा सदैव यही है,” कार्डिनल पारोलिन ने स्पष्ट किया, "लेकिन एक-दूसरे से बात करने और थोड़ा अलग दृष्टिकोण रखने और सुनने की वास्तविकता निश्चित रूप से शांति के लिए उपयोगी और अनुकूल हो सकती है। इस संबंध में क्या विकास सामने आएगा, मुझे नहीं पता,हमें देखना होगा।।”
मास्को की यात्रा
कार्डिनल जुप्पी द्वारा मास्को की संभावित यात्रा के बारे में कार्डिनल पारोलिन ने कहा,“हमें उनसे मिलकर इसके बारे में देखना होगा कि आगे क्या किया जा सकता है।” संत पापा के विचारों को प्रकट करते हुए उन्होंने कहा, “यह विचार दो राजधानियों में किए जाने वाले एक मिशन के रूप में शुरू हुआ, अतः मास्को की संभावना खुली रहनी चाहिए, लेकिन निश्चित रूप से हम देखेंगे।” अभी दोनों कार्डिनलों के बीच एक मिलन संगोष्ठी बाकी है जो कार्डिनल जुप्पी के लौटने पर होगी और निश्चित रुप में इसकी जानकारी संत पापा को दी जायेगी।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here