2023.06.09“अकेले नहीं” स्पानिश ग्राफिक 2023.06.09“अकेले नहीं” स्पानिश ग्राफिक  

भाईचारा संभव है यह दिखाने के लिए वाटिकन में #‘अकेले नहीं’ कार्यक्रम

शनिवार 10 जून की दोपहर वाटिकन मीडिया मानव भ्रातृत्व के महत्व को मनाने के लिए एक कार्यक्रम का प्रसारण करेगा। इस आयोजन में 30 नोबेल पुरस्कार विजेताओं की उपस्थिति में साक्ष्य और संगीत होंगे, जो पहली "अकेले नहीं" विश्व बैठक को चिह्नित करते हैं, ये संत पापा फ्राँसिस के वैश्विक मानव परिवार के एकजुटता, न्याय और संवाद के सपने को दृश्यता और समर्थन देते हैं।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शनिवार 10 जून 2023 (वाटिकन न्यूज) : संत पेत्रुस महागिरजाघऱ के प्रांगण में शनिवार की दोपहर की घटना संत पापा फ्राँसिस द्वारा दृढ़ता से वांछित और बहुप्रतीक्षित है। यह रोम के समय अनुसार शाम 4 बजे से शुरू होगा और यह भाग लेने के इच्छुक किसी भी व्यक्ति के लिए खुला है। शनिवार सुबह की बैठक में लगभग 30 नोबेल शांति पुरस्कार विजेता, युवा लोग और मानवतावादी संघों के सदस्य संत पापा फ्राँसिस के विश्वपत्र फ्रातेल्ली तुत्ती में व्यक्त मानव बंधुत्व के महत्व के आधार पर दुनिया को एक साथ लाने के विषय पर चर्चा करेंगे।

कोपरेटिवा ऑक्सिलियम मेडिकल असिस्टेंस एंड आउटरीच ऑर्गनाइजेशन के अलावा क्रिश्चियन वर्कर्स मूवमेंट, सेक्युलर फ्रांसिस्कन ऑर्डर और इटली के कृषि संघ, कोल्डिरेटी के सदस्यों सहित छेहत्तर हस्ताक्षर होंगे। मानव भाईचारे पर "नॉट अलोन" शीर्षक विश्व बैठक का उद्देश्य संत पापा फ्राँसिस के भाईचारे के सपने को फिर से शुरू करना है और संत पापा के लिए सभी की निकटता और प्रार्थनाओं को व्यक्त करने का एक तरीका भी प्रदान करना है, जो वर्तमान में अस्पताल में भर्ती होने के कारण इस कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो पायेंगे।

"अकेले नहीं" बैठक की तैयारी  संत पेत्रुस प्रांगण में
"अकेले नहीं" बैठक की तैयारी संत पेत्रुस प्रांगण में

दुनिया भर के आठ मंचों के साथ लिंक-अप

फ्रातेल्ली तुत्ती फाउंडेशन के महासचिव फादर फ्रांचेस्को ओचेटा के कहा कि, संत पेत्रुस महागिरजाघऱ, समग्र मानव विकास की सेवा के लिए गठित विभाग और परमधर्मपीठीय संचार विभाग के सहयोग से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। फादर फ्रांचेस्को ओचेटा कहते है कि संत पेत्रुस प्रांगण दुनिया को बदलने का दुनिया के लिए अधिक से अधिक खुला रहने का स्थान है।

संत पेत्रुस प्रांगण घटना का केंद्र होगा, जिसका एक विश्वव्यापी आयाम होगा: ट्रैपानी (इटली), कांगो (ब्रज़ाविल), मध्य अफ्रीकी गणराज्य (बांगुई), इथियोपिया, अर्जेंटीना (ब्यूनस आयर्स), इज़राइल (येरूसालेम), जापान (नागासाकी), पेरू (लीमा) के आठ मंचों को टेलीविजन पर लाइव जोड़ा जाएगा ताकि दुनिया भर के विभिन्न स्थान भ्रातृत्व के अनुभवों को साझा और बढ़ावा दे सकेंगे और प्रांगण में भाईचारे की गवाही देने वाले कलाकार होंगे, जिनमें एंड्रिया बोचेल्ली, अल बानो, अमारा रॉबर्टो बोल्ले, जोवान्नी कैकामो, क्रिस्तिक्की, हॉसर, कार्ली पाओली, पिकोलो कोरो देल अंतोनियोनो, मिस्टर रेन, एमी स्टीवर्ट और पाओलो वैलेसी शामिल हैं। प्रस्तुतकर्ता कार्लो कोंती, परिवारों और संघों के साथ-साथ समाज के हाशिये पर रहने वाले, सबसे गरीब और बेघर, प्रवासी, हिंसा और मानव तस्करी के शिकार लोग होंगे।

रूसी और यूक्रेनी युवाओं का हाथ मिलाना

दुनिया भर के युवा हाथ पकड़कर संत पेत्रुस प्रांगण बनाने वाले बर्निनी उपनिवेश के आलिंगन को भाईचारे के एक ठोस संकेत के रूप में दर्शाएंगे। आयोजकों का कहना है कि यह संकेत अर्जेंटीना के एक सवंयसेवक एलेजांद्रो रोमर्स के सुझाव पर आया था। और ऐसे समय में जब हम यूरोप में एक नए युद्ध की त्रासदी का अनुभव कर रहे हैं।

वाटिकन सिटी के लिए संत पापा के प्रतिनिधि और फ्रातेल्ली तुत्ती फाउंडेशन के अध्यक्ष कार्डिनल मौरो गम्बेत्ती के अनुसार, "  "दो युवा पुरुष, एक यूक्रेनी और एक रूसी, पूरी मानवता की शांति की इच्छा व्यक्त करने के लिए हाथ मिलाएंगे।" बैठक के अंत में एक 'भाईचारे की घोषणा' पर हस्ताक्षर किए जाएंगे ताकि दुनिया को कलीसिया के 'युद्ध नहीं' और बातचीत और शांति निर्माण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की जा सके।

कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को भाईचारे का पौधा उगाने के लिए थोड़ी मिट्टी और एक बीज दिया जाएगा, जिसमें उस पौधे की देखभाल करने की प्रतिबद्धता होगी जिससे अगले वर्ष तक फूल खिलेगा । वास्तव में, शनिवार की घटना के लिए पृष्ठभूमि प्रदान करने वाली छवियों में एक बगीचा है, जो पृथ्वी का प्रतीक है सभी से इसकी देखभाल और सुरक्षा के लिए अपील की जाती है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

10 June 2023, 15:31