विश्व युवा दिवस आशा का चिन्ह, पुर्तगाली राजदूत
वाटिकन सिटी
रोम, शुक्रवार, 21 जुलाई 2023 (रेई, वाटिकन रेडियो): पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन में आगामी विश्व युवा दिवस 2023 की पृष्ठभूमि में परमधर्मपीठ में पुर्तगाल के राजदूत डोमिंगोस फेज़स विताल ने कहा कि विश्व युवा दिवस पुर्तगाल में "गहन ज़िम्मेदारी की भावना" को प्रोत्साहित कर रहा है और इस आयोजन से सम्पूर्ण राष्ट्र में "अत्यधिक खुशी" है।
राजदूत डोमिंगोस फेज़स विताल ने कहा कि 37 वें विश्व युवा दिवस के लिये "सम्पूर्ण देश, परिवारों और युवाओं सहित, समग्र रूप से तैयार हो रहा है।"
विश्व युवा दिवस राजधानी लिस्बन में पहली अगस्त से 06 अगस्त 2023 तक जारी रहेगा। इस महासम्मेलन में अब तक विश्व के चार लाख युवा प्रतिनिधि स्वतः को पंजीकृत कर चुके हैं।
हर्षोल्लास ज़िम्मेदारी के साथ
राजदूत विताल ने कहा, "इस अद्वितीय घटना के महत्व को देखते हुए, हम ज़िम्मेदारी की गहरी भावना से ओत्-प्रोत् हैं और साथ ही अत्यधिक खुशी महसूस कर रहे हैं।"
राजदूत की आशा है कि आगामी विश्व युवा दिवस को "एक बेहतर, अधिक न्यायपूर्ण और अधिक धारणीय एवं स्थायी विश्व में आशा के संकेत के रूप में देखा जाएगा।"
प्रार्थना के क्षण
इस वर्ष के विश्व युवा दिवस के लिए सन्त पापा फ्रांसिस द्वारा चुना गया आदर्श वाक्य है: "मरियम उठी और, सन्त लूकस रचित सुसमाचार के अनुसार, शीघ्रता से बहन एलीज़ाबेथ की भेंट के लिये चली गई।"
विश्व युवा दिवस महासम्मेलन के दौरान सन्त पापा फ्रांसिस की भागीदारी को दर्शाने वाले विभिन्न क्षणों में, शांति के लिए प्रार्थना का एक क्षण भी है जिसका नेतृत्व सन्त पापा फातिमा की रानी मरियम के तीर्थ पर करेंगे।
संघर्ष के बीच शांति
युद्ध और संघर्ष के बीच शांति पर बोलते हुए, राजदूत महोदय ने कहा, "पुर्तगाल का मानना है कि विश्व के लिए शांति की सबसे अच्छी गारंटी संयुक्त राष्ट्र के नियमों और एक-दूसरे के प्रति प्रतिबद्धताओं का सम्मान है जिसका सभी देशों ने समर्थन किया है।" उन्होंने कहा कि यदि सब लोग इन नियमों का पालन करेंगे तो शांति की स्थापना सम्भव हो सकेगी।
उदार मानसिकता
राजदूत ने आप्रवासियों के प्रवाह से संबंधित मुद्दों के संदर्भ में पुर्तगाल के "खुले रवैये" का उल्लेख किया, जो दुनिया भर में मौजूद संघर्षों से सख्ती से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा, "हमारा दृढ़ विश्वास है कि मूल देशों को अधिक सहायता प्रदान की जानी चाहिए।"
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here