खोज

मनिला के तट पर जहाज मनिला के तट पर जहाज  (AFP or licensors)

सागर रविवार : संत पापा ने नावकों के प्रति सामीप्य व्यक्त किया है

‘सागर रविवार’ दिवस की याद करते हुए संत पापा फ्राँसिस ने अपने संदेश में सागर में काम करनेवाले सभी लोगों के प्रति कलीसिया का सामीप्य व्यक्त किया है। हर साल जुलाई के दूसरे रविवार को, ख्रीस्तीय समुदाय में सागर दिवस मनाया जाता है ताकि समुद्र में काम करनेवाले लोगों के प्रति एकजुटता व्यक्त की जा सके एवं उनके महत्वपू्र्ण कार्यों एवं जरूरतों की ओर ध्यान आकृष्ट की जा सके।

वाटिकन न्यूज

समग्र मानव विकास हेतु गठित परमधर्मपीठीय परिषद के अध्यक्ष कार्डिनल माईकेल चरणी ने सोमवार को एक संदेश जारी किया।

सागर रविवार अगले 9 जुलाई को मनाया जाएगा। जुलाई के दूसरे रविवार को हर साल मनाया जानेवाला यह दिवस उन लाखों नाविकों को प्रकाश में लाता है जो समुद्र में काम करते हैं, यह उनकी कठिनाईयों और जरूरतों की ओर लोगों का ध्यान खींचता एवं ख्रीस्तीयों को एक अवसर देता है कि वे उनके तथा उनके परिवारवालों के लिए प्रार्थना करें।

सागर रविवार केवल नाविकों के लिए रिजर्व नहीं है

संदेश में कहा गया है, वास्तव में, इन श्रमिकों के कारण, "हमारा दैनिक जीवन संभव होता और अर्थव्यवस्था कायम रहती है।" "फिर भी हम उनके बारे में, उनके विश्वास के बारे में, या वे कैसे प्यार करते हैं और आशा करते हैं इसके बारे में शायद ही कुछ जानते हैं।" कई लोगों को अपने प्रियजनों से दूर रहने के लिए मजबूर होना पड़ता है और समुद्र में अपने लंबे समय के दौरान आध्यात्मिक सेवाओं तक उनकी पहुंच नहीं होती है।

"हमारे समाज के जटिल संगठन और असमानताओं को छिपाने की एक स्पष्ट प्रवृत्ति अक्सर विनम्र लोगों के आध्यात्मिक खजाने और भौतिक जरूरतों को अंधेरे में छोड़ देती है।"

अतः समग्र मानव विकास हेतु गठित परमधर्माध्यक्षीय परिषद ने याद दिलाया है कि सागर रविवार सिर्फ नाविकों के लिए रिजर्व नहीं है बल्कि पूरे ख्रीस्तीय समुदाय का ध्यान खींचता है कि हम उन लोगों को धन्यवाद दें जिनसे हम हर दिन बहुत सारी चीजें प्राप्त करते जो हमें पोषित करतीं एवं जिनका प्रयोग हम प्रतिदिन करते हैं।

उन्होंने कहा है कि जो लोग समुद्र में हैं गूंजता हुआ, यह संदेश आप तक पहुंचे: कि कलीसिया आपके निकट है। जो कुछ आपको खुशी देता और जो कुछ आपको तकलीफ देता है वह हमें भी महसूस होता है।

हम एक साथ चलें

कार्डिनल चरणी ने कहा, हालांकि, कलीसिया के पास न केवल नाविकों को देने के लिए बल्कि उनसे ग्रहण करने के लिए भी कुछ है, “हम आपकी कहानी, आपके साक्ष्य, आपके के कार्य के दृष्टिकोण, अर्थव्यवस्था, धर्मों के बीच संबंध एवं विभिन्न संस्कृतियों, समुद्र की स्थिति और आपके विश्वास से सीखते हैं। आपके अनुभव कलीसिया के सभी सदस्यों तक पहुँचते और चुनौती देते हैं और उनके द्वारा समाज को भी चुनौती मिलती है।”

“हम सिनॉडल कलीसिया हैं, जिसमें हम एक साथ चलते हैं। हमें एक साथ आगे जाना है, एक साथ खोजना है, किसी को पीछे छोड़े बिना और सभी को समृद्ध करते हुए। इस तरह कोई नहीं सोच सकता कि उसके पास देने के लिए कुछ नहीं है।”

अतः इस साल इस अवसर पर कलीसिया की प्रतिबद्धता है एक-दूसरे के करीब होने को नवीकृत करना, इससे नाविकों का काम "दैनिक अनुभव और सभी के विश्वास से कम दूर" होगा।

संदेश के अंत में कार्डिनल ने सागर की रानी मरियम की मध्यस्थता का आह्वान करते हुए नाविकों के लिए सांत्वना एवं धैर्य की कामना की है।

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

04 July 2023, 14:47