जुलाई और अगस्त महीनों में पोप फ्राँसिस के कार्यक्रम
वाटिकन न्यूज
वाटिकन सिटी, मंगलवार, 4 जुलाई 2023 (रेई) : वाटिकन ने जुलाई और अगस्त माह में संत पापा फ्राँसिस के धार्मिक अनुष्ठानों की सूची प्रकाशित की है। इस दरमियान संत पापा फ्राँसिस के तीन मुख्य कार्यक्रम होंगे : विश्व नाना-नानी और बुजूर्ग दिवस मनाना, पुर्तगाल की प्रेरितिक यात्रा और मंगोलिया की प्रेरितिक यात्रा करना।
परम्परा के अनुसार पोप जुलाई माह में अवकाश में होते हैं जब वे अपने अधिकांश कार्यक्रमों को स्थगित करते हैं।
पोप के धर्मविधिक कार्यक्रमों के व्यवस्थापक महाधर्माध्यक्ष डियेगो रावेल्ली ने एक कार्यक्रम जारी किया है जिसके अनुसार संत पापा फ्राँसिस 23 जुलाई को नाना-नानी और बुजूर्गों के लिए विश्व दिवस के अवसर पर, संत पेत्रुस महागिरजाघर में पूर्वाहन 10.00 बजे समारोही ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे।
कलीसिया हर साल जुलाई माह के चौथे रविवार को, येसु के नाना-नानी संत अन्ना और संत ज्वाकिम के पर्व के नजदीक नाना-नानी और बुजूर्गों के लिए विश्व दिवस को मनाती है। संत पापा फ्राँसिस ने इसकी स्थापना 2021 में की है ताकि नाना-नानी की विशेष याद की जा सके, जिनके बारे संत पापा कहते हैं कि उन्हें अक्सर भुला दिया जाता है। इस वर्ष इसकी विषयवस्तु होगी, “उनकी कृपा उनके श्रद्धालु भक्तों पर पीढ़ी दर पीढ़ी बनी रहती है।”
युवाओं के लिए पुर्तगाल में मिस्सा
अगस्त के पहले सप्ताह में 2-6 अगस्त को संत पापा फ्राँसिस पुर्तगाल की प्रेरितिक यात्रा करेंगे जहाँ वे विश्वभर के युवाओं के साथ 37वाँ विश्व युवा दिवस मनायेंगे। इस यात्रा में संत पापा देश की राजधानी लिस्बन जायेंगे एवं फातिमा में पड़ाव डालेंगे। यह दूसरी बार है जब संत पापा इस मरियम तीर्थस्थल का दौरा करेंगे जो हर साल लाखों तीर्थयात्रियों का लक्ष्य है।
पोप ने कोवा दा इरिया में धन्य कुँवारी मरियम के दर्शन की शताब्दी के लिए 12-13 मई 2017 को तीर्थस्थल का दौरा किया था। उस अवसर पर, पोप ने दुनिया को "चोट पहुंचाने वाले" युद्धों के अंत के लिए प्रार्थना की थी। फातिमा में माता मरियम ने करीब 100 साल पहले तीन पुर्तगाली बच्चों को दर्शन दिया था।
लिम्बन में होनेवाला यह विश्व युवा दिवस चौथा होगा जिनकी अगुवाई संत पापा फ्रांसिस ने की है। इससे पहले ब्राजील के रियो दी जनेइरो में 2013; पोलैंड के काकोव में 2016; और पनामा के पनामा शहर में 2019 को हुआ था। 38वें विश्व युवा दिवस को मूल रूप से 2022 में पुर्तगाल की राजधानी में आयोजित किया गया था, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण उत्पन्न स्वास्थ्य आपातकाल के कारण स्थगित कर दिया गया था।
मंगोलिया में मिशन
धर्मविधिक कैलेंडर के अनुसार संत पापा फ्राँसिस 31 अगस्त से 4 सितम्बर तक मंगोलिया की प्रेरितिक यात्रा करेंगे।
पूरे मंगोलिया में 1,500 से भी कम काथलिक हैं, और पोप फ्राँसिस पूर्वी एशियाई देश का दौरा करनेवाले पहले पोप होंगे। वाटिकन प्रेस कार्यालय आनेवाले हफ्तों में प्रेरितिक यात्रा के लिए अधिक विस्तार से जानकारी उपलब्ध करेगा।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here