खोज

इतालवी धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष और बोलोग्ना के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल जुप्पी इतालवी धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष और बोलोग्ना के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल जुप्पी  

कार्डिनल जुप्पी: बीजिंग ने 'शांति मिशन पर काफी ध्यान दिया'

अपनी चीन यात्रा से लौटने के बाद, कार्डिनल मत्तओ जुप्पी ने यूक्रेन में शांति की तलाश के अपने मिशन का वर्णन करते हुए कहा कि सभी शामिल पक्षों को न्यायसंगत और सुरक्षित शांति की कुंजी ढूंढनी चाहिए।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, सोमवार 18 सितंबर 2023 (वाटिकन न्यूज) : यूक्रेन में शांति की तलाश के लिए संत पापा फ्राँसिस के विशेष दूत के रूप में, कार्डिनल मत्तेओ मारिया जुप्पी चीन की राजधानी बीजिंग की अपनी तीन दिवसीय मिशन यात्रा के बाद शुक्रवार को इटली लौट आए।

इतालवी धर्माध्यक्षीय सम्मेलन (सीईआई) के प्रसारक टीवी2000 से बात करते हुए, कार्डिनल ज़ुप्पी ने कहा कि उनके मिशन को "चीनी सरकार से काफी ध्यान मिला है।"

यूक्रेन में न्यायपूर्ण और सुरक्षित शांति

इतालवी धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष और बोलोग्ना के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल जुप्पी ने "यूक्रेन के दूत के साथ भविष्य के लिए विचारों और दृष्टिकोणों के महत्वपूर्ण आदान-प्रदान के साथ एक स्पष्ट चर्चा" की बात की।

उन्होंने कहा कि सभी को "एक ही दिशा में आगे बढ़ना चाहिए न्यायसंगत और सुरक्षित शांति की कुंजी ढूंढनी चाहिए।" कार्डिनल ज़ुप्पी ने रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव की बातचीत में शामिल होने और उनके साथ मिलने की इच्छा के महत्व पर प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा कि विकास "महत्वपूर्ण है क्योंकि शांति बातचीत संभावित और आवश्यक रास्ते तलाशने से हासिल की जाती है। यह निश्चित रूप से एक सकारात्मक विकास है और संत पापा फ्राँसिस के दृष्टिकोण के अनुरूप है।"

सभी पक्षों की जिम्मेदारी

कूटनीतिक रूप से शांति को आगे बढ़ाने के संदर्भ में, कार्डिनल ज़ुप्पी ने कहा, "गेंद केवल यूक्रेन के पाले में नहीं है। हर किसी को खेलना चाहिए। यूक्रेन पहले ही इसमें शामिल हो चुका है और अपना प्रस्ताव प्रस्तुत कर चुका है। वास्तव में, सभी को शांति की खोज में भाग लेना चाहिए।”

28-29 जून को अपनी रूस यात्रा के दौरान, कार्डिनल ने क्रेमलिन के विदेश नीति सलाहकार यूरी उशाकोव से दो बार मुलाकात की। उन्होंने रूस में यूक्रेनी बच्चों के मुद्दे को संबोधित करने के लिए रूस के राष्ट्रपति बाल अधिकार आयुक्त मारिया लोलोवा-बेलोवा के साथ-साथ रूसी ऑरथोडोक्स प्राधिधर्माध्यक्ष किरिल से भी मुलाकात की।

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

18 September 2023, 15:41