वाटिकन के पौल षष्टम भवन में जारी विश्व दर्माध्यक्षीय धर्मसभा वाटिकन के पौल षष्टम भवन में जारी विश्व दर्माध्यक्षीय धर्मसभा  (ANSA)

गुरुवार 12 अक्टूबर की सिनड ब्रीफिंग

वाटिकन में जारी विश्व धर्माध्यक्षीय धर्मसभा की ब्रीफिंग में मध्यपूर्व और यूक्रेन में शांति, अफ्रीका की स्थिति, ईराकी शहीदों की कहानी तथा विविध संस्कृतियों एवं भाषाओं को एक करने की सुसमाचारी शक्ति को रेखांकित किया गया।

वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 13 अक्तूबर 2023 (रेई, वाटिकन रेडियो): वाटिकन में जारी विश्व धर्माध्यक्षीय धर्मसभा की ब्रीफिंग में मध्यपूर्व और यूक्रेन में शांति, अफ्रीका की स्थिति, ईराकी शहीदों की कहानी तथा विविध संस्कृतियों एवं भाषाओं को एक करने की सुसमाचारी शक्ति को रेखांकित किया गया।  

वार्ता और प्रार्थना  

वाटिकन प्रेस कार्यालय ने बीप्रिंग की प्रकाशना कर गुरुवार सन्ध्या बताया कि वक्ताओं ने अन्तरधार्मिक और अन्तरसांस्कृतिक वार्ताओं की अनिवार्यता पर बल दिया गया।  इसके साथ ही प्रार्थना की शक्ति को भी निर्णायक बताया गया।

पत्रकारों के समक्ष अरब काथलिक इस्राएली एवं फिलीस्तीनी मूल की फोकोलारे काथलिक आन्दोलन की अध्यक्षा मार्ग्रेट कैरम ने कहा कि धर्माध्यक्षीय धर्मसभा प्रार्थना से शुरु हुई जो कि बहुत ही गहन और भावपूर्ण क्षण था, क्योंकि जब से लड़ाई शुरु हुई है मेरा हृदय घायल है।  उन्होंने कहा कि शांति के लिये कई प्रयासों की ज़रूरत है किन्तु सबसे अधिक ज़रूरत है प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि धर्मसभा का अनुभव उन्हें सिखा रहा था कि मिलकर बातचीत करना और मिलकर प्रार्थना करने से बहुत कुछ हासिल किया जा सकता है, इससे एक दूसरे के प्रति सम्मान को प्रोत्साहन मिलता है।

सम्पूर्ण विश्व के संग प्रार्थना

फोकोलारे काथलिक आन्दोलन की अध्यक्षा मार्ग्रेट कैरम ने बताया कि धर्मसभा में मध्यपूर्व में शांति तथा यूक्रेन में शांति के लिये भी प्रार्थना की गई तथा सम्पूर्ण विश्व से प्रार्थना का आह्वान किया गया ताकि प्रभु ईश्वर ज़िम्मेदार लोगों को सद्बुद्धि और विवेक प्रदान करें तथा वे वार्ताओं और समझौतों के माध्यम से संघर्षों का समाधान खोजने की शक्ति प्राप्त करें।  

उन्होंने कहा कि शांति को जीने की पहल के माध्यम से हम एक साथ प्रार्थना करने के लिए एक ही समय पर मिलने पर सहमत हुए, और हमने विश्व नेताओं को संबोधित शांति की अपील पर हस्ताक्षर करने की प्रतिबद्धता के साथ-साथ अन्य धर्मों के भाइयों के प्रति एकजुटता के ठोस संकेत दिये। इस तथ्य बल उन्होंने बल दिया कि संघर्षों को समाप्त करने के लिये एक तरफ़ा प्रयास नाकाम रहेंगे, इसके लिये प्रत्येक की प्रतिबद्धता की आवश्यकता है।  

अफ्रीका और सिनोडेलिटी

कैमरून के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के महाधर्माध्यक्ष एन्ड्रयू एनकेया फुआन्या ने कहा, "धर्मसभा अफ्रीकी संस्कृति का हिस्सा है, क्योंकि हम हमेशा एक परिवार के रूप में एक साथ काम करते हैं।" उन्होंने कहा,  "मुझे लगता है कि यह धर्मसभा अफ़्रीका के लिए एक बहुत बड़ी सांत्वना है क्योंकि अफ़्रीका में अपनी-अपनी समस्याओं के कारण, कभी-कभी हम अपने आप को अलग-थलग और परित्यक्त महसूस करते हैं, लेकिन धर्मसभा में आकर, हम शेष सार्वभौमिक कलीसिया के साथ मिलकर अफ्रीका की समस्याओं का समाधान पाने और, विशेष रूप से, युद्ध से प्रभावित देशों के लिए एक साथ बैठकर प्रार्थना करते हैं।"

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि यह अफ्रीका के लिए धर्मसभा के भीतर अपनी पहचान बनाने का एक बहुत ही शानदार अवसर है।" युद्ध के संबंध में, महाधर्माध्यक्ष ने दृढ़ विश्वास के साथ कहा: "युद्ध कभी भी समाधान नहीं हो सकता।"

सुसमाचार में भाषाओं की एकता

ईराक के एक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सक सिस्टर केरोलाईन यारिस ने भी धर्मसभा में एक परिवार का अनुभव प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि धर्मसभा में उन्हें अपनी अरबी भाषा में सुसमाचार पढ़ने का मौका मिला जो एक अद्भुत अनुभव था, क्योंकि सुसमाचार के शब्दों को सभी ने सुना और समझा।

सिस्टर यारिस ने कहा, “धर्मसभा में हम जो कार्य करते हैं उसमें ईश्वर मौजूद हैं। ईश्वर ने हमें चुना और रोम आने से पहले हमें तैयार किया। हम एक साथ मिलकर, प्रारम्भिक ख्रीस्तीय समुदाय का अनुभव प्राप्त कर रहे हैं जिन्होंने सब कुछ साझा किया था।"  

ईराक में विगत बीस वर्षों की प्रताड़ना के विषय में सिस्टर कैरोलीन कहती है, "मैं युद्धग्रस्त देश से आई हूँ, जहाँ ईसाई अल्पसंख्यक हैं, लेकिन हमारी कलीसिया की समृद्धि शहीदों की उपस्थिति में मिलती है। उनका रक्त हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।''

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

13 October 2023, 11:25