धर्मसभा: 'कलीसिया सबसे सुन्दर तब होती है जब इसके द्वार खुले होते हैं'
वाटिकन न्यूज
वाटिकन सिटी, बुधवार 11 अक्टूबर 2023 (वाटिकन न्यूज) : काथलिक कलीसिया की असली सुंदरता "तब दिखाई देती है जब इसके दरवाजे खुले होते हैं और जब यह लोगों का स्वागत करती है। हमें उम्मीद है कि धर्मसभा हमें उन्हें और भी अधिक खोलने में मदद करेगी।” इस प्रकार नेवार्क के महाधर्माध्यक्ष, अमेरिकी कार्डिनल जोसेफ विलियम टोबिन ने इंस्ट्रुमेंटम लेबोरिस के दूसरे मॉड्यूल के विषय का वर्णन किया। मॉड्यूल इस विषय पर ध्यान केंद्रित कर रहा है: "एक संवाद जो प्रसारित होता है: हम कैसे पूरी तरह से ईश्वर के साथ एकता और सभी मानवता की एकता का संकेत और साधन बन सकते हैं?" जिस पर सोमवार दोपहर और मंगलवार सुबह छोटे-छोटे समूहों में चर्चा की गई।
कार्डिनल टोबिन महासभा के काम पर प्रेस ब्रीफिंग में बोल रहे थे, जिसका नेतृत्व सूचना आयोग के अध्यक्ष, संचार विभाग के प्रीफेक्ट डॉ. पावलो रुफिनी ने किया।
दूसरे मॉड्यूल पर छोटे कार्य दल
छोटे कार्य समूहों में, महासभा के प्रतिभागियों ने शिक्षा, पर्यावरण, बहुसंस्कृतिवाद और हाशिये पर पड़े लोगों और प्रवासियों के साथ चलने पर चर्चा की। सोमवार को, उन्होंने संश्लेषण रिपोर्ट के लिए आयोग और आयोग के सदस्यों का चुनाव किया।
छोटे समूहों को विषयों के आधार पर संगठित किया गया था। उन्होंने समवेशन को समर्पित मॉड्यूल बी 1 के उपखंडों पर चर्चा की और मंगलवार दोपहर को पांचवीं आमसभा में और बुधवार को छठी और सातवीं आमसभा में अपने विचार प्रस्तुत किए।
डॉ. रुफीनी: सभी प्रतिभागियों के बीच बढ़िया साझेदारी
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए, डॉ. रुफीनी ने इस बात पर जोर दिया कि उनकी इस तीसरी धर्मसभा में, सदस्यों को बोलने के कई और अवसर मिल रहे हैं, खासकर छोटे समूहों में।
उन्होंने कहा, "मेरे व्यक्तिगत अनुभव के अनुसार, सभी प्रतिभागियों के बीच बहुत अच्छी साझेदारी है," जो धर्मसभा से पहले आध्यात्मिक साधना से शुरु हुई।
सभा को ऊपर से नीचे की ओर निर्देशित करने के बारे में एक सवाल का जवाब देते हुए, कार्डिनल टोबिन ने कहा कि वे "आश्वस्त हैं, क्योंकि चीजें ऊपर से हमारे पास नहीं आ रही हैं, बल्कि यह एक प्रक्रिया है जो नीचे से शुरू होती है, लोगों की भागीदारी से" और यह उपर आती है। मैं विवश या बंधा हुआ महसूस नहीं करता।''
सिस्टर एचेवेरी: हम गरीबों की पुकार सुनना
रिडेम्प्टोरिस्ट कार्डिनल टोबिन के अलावा, धर्मसभा के सचिवालय की साधारण परिषद की सदस्य, ब्रीफिंग में कोलंबियाई सिस्टर ग्लोरिया लिलियाना फ्रेंको एचेवेरी, ऑर्डर ऑफ द कंपनी ऑफ मेरी आवर लेडी की सदस्य और लैटिन-अमेरिकी धार्मिक परिसंघ (सीएलएआर) की अध्यक्ष भी शामिल थीं। धर्मसभा सूचना आयोग की सचिव शीला लिओकाडिया पीयर्स ने भी बात की।
सिस्टर एचेवेरी ने जोर दिया कि सिनॉड की 16वीं महासभा के प्रतिभागियों के बीच, येसु के समान जीने की चाह है "जो मानवीकरण करता, जो सम्मानित करता, जिसमें येसु शामिल है जो दूसरे के लिए द्वार खोलते हैं।"
यह एक ऐसी प्रक्रिया है “जो आत्मा में परिवर्तन से शुरू होकर एक अलग प्रक्रिया को देखती है। अपने छोटे दायरे में हम इस आम गरिमा को पहचानते हैं, एक ऐसी गरिमा को जो सम्मान, एकता, पारस्परिक मान्यता से उत्पन्न होती है।”
वर्तमान मॉड्यूल पर चर्चा में, “हमारे दिलों में गरीबों की पुकार सुनने की आवाज गूँज रही है। हमारी मेज पर, गरीबों का चेहरा, प्रवासन, लोगों की तस्करी, हाशिये पर जीवनयापन करनेवालों के सामाजिक बहिष्कार की आवाज जोर-शोर से गूंज रही है।”
कार्डिनल रोबिन : बहुसांस्कृतिक में वार्ता का सम्मोहन
कार्डिनल टोबिन, जो सिस्टर एचेवेरी के समान दल में हैं, बतलाया कि रूस की एक युवा महिला, यूक्रेन की एक माँ, घाना से एक पेंतेकोस्टल पास्टर, मलेशिया से एक ईशशास्त्री और सिंगापूर से समन्वयक भी दल में थे।
उन्होंने कहा, "यह मेरे लिए एक सर्वोत्तम स्थिति है, इतने विविधतापूर्ण दल में रहना और दूसरों को सुन पाना।"
उन्होंने कहा, यह उनके लिए रोचक है, डेट्रॉयट में एक बहुसांस्कृतिक वातावरण में पले-बढ़े होने के कारण और जो 45 वर्षों तक एक पुरोहित के रूप में "उन संस्कृतियों में रहे जो अपनी नहीं थीं, कम से कम उस संस्कृति में जहाँ मैं पला-बढ़ा हूँ।" उन्होंने इसे "सबसे अलग धर्मसभा के रूप में वर्णित किया, जिनमें उन्होंने अब तक भाग लिया है।"
'कलीसिया का विकल्प भाईचारा है: इसमें सभी के लिए जगह है'
कार्डिनल टोबिन ने एक ठोस प्रेरितिक अनुभव भी साझा किया, नेवार्क महागिरजाघर में "उन लोगों की तीर्थयात्रा का स्वागत के बारे में, जो अपने यौन अभिमुखता के कारण हाशिए पर महसूस करते थे।" उन्होंने एक पुरोहित द्वारा दी गई प्रस्तुति को याद किया, जिसने समूह को बताया था कि "यह एक सुंदर कलीसिया है, लेकिन यह सबसे सुंदर तब होती है जब इसके दरवाजे खुले होते हैं।"
उन्होंने कहा, “यह एक खुली कलीसिया का अनुभव था। और उन्होंने निष्कर्ष निकाला कि एक ऐसी दुनिया में जो बहिष्करणवादी राष्ट्रवाद, जेनोफोबिया (विदेशियों को नपसंद करना) के द्वारा प्रभावित है, जिसमें ऐसे नेता हैं जो घेरे निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं, कलीसिया का विकल्प है भाईचारा, सिनॉडालिटी (एक साथ चलने) का विकल्प जो हमें यह समझने में सक्षम बनाता है कि हम सभी भाई और बहन हैं।”
उन्होंने कहा, "एक कलीसिया में जहाँ हम खुद को भाइयों और बहनों के रूप में देखते हैं, सभी के लिए जगह है।"
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here