खोज

संत पेत्रुस महागिरजाघऱ में बैजांटीन रीति से मिस्सा समारोह संत पेत्रुस महागिरजाघऱ में बैजांटीन रीति से मिस्सा समारोह  (ANSA)

कार्डिनल राय: पृथ्वी के युद्ध, लोगों की पीड़ाएं धर्मसभा को चुनौती देती हैं

वाटिकन महागिरजाघर में धर्मसभा बैठक में भाग लेने वालों के लिए आयोजित पवित्र मिस्सा समारोह की अध्यक्षता अंताखिया के ग्रीक-मेलकाइट प्राधिधर्माध्यक्ष ने की, जबकि अताखिया के मेरोनाइट प्राधिधर्माध्यक्ष ने उपदेश दिया: येसु अपनी कलीसिया से हर समय के पुरुषों और महिलाओं की विश्ष रुप से गरीबों, युद्ध और दुर्व्यवहार सहित सभी प्रकार की बुराई के शिकार लोगों की देखभाल करने का आह्वान करते हैं।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, सोमवार 9 अक्टूबर 2023 (वाटिकन न्यूज) : ग्रीक-मेलकाइट काथलिक कलीसिया के धर्मसभा के प्रमुख, अंताखिया ग्रीक-मेलकाइट के प्राधिधर्माध्यक्ष यूसुफ अबसी की अध्यक्षता में पवित्र मिस्सा के समारोही संगीत आज सुबह वाटिकन के संत पेत्रुस महागिरजाघर में लंबे समय तक गूंजते रहे। पवित्र मिस्सा समारोह रोम के समय अनुसार सुबह 8.45 बजे शुरु हुआ। पवित्र मिस्सा में धर्मसभा की सोलहवीं सामान्य आम सभा के प्रतिभागियों ने भाग लिया।

पवित्र मिस्सा के दौरान मेरोनाइट कलीसिया के धर्मसभा के प्रमुख, अंताखिया के मेरोनाइट प्राधिधर्माध्यक्ष, कार्डिनल बेकारा बुट्रोस राय ने प्रवचन दिया।

वह फसल जो आज हमें चुनौती देती है

प्रवचन में, कार्डिनल बेकारा राय ने येसु द्वारा उच्चारित दो शब्दों: "फसल" और "मजदूर" पर टिप्पणी करके सुसमाचार की कहानी को आगे बढ़ाया और कुछ उदाहरण दिया, कि धर्मसभा की बैठक में किस "फसल" का आह्वान किया गया है: "एक न्यायसंगत शांति का निर्माण जहां युद्ध हमारे ग्रह को लहूलुहान करते हैं; हमारे आम घर की देखभाल; एक आर्थिक प्रणाली के खिलाफ लड़ाई जो शोषण, असमानता और बर्बादी पैदा करती है; उन लोगों के लिए सहायता जो शहादत की हद तक उत्पीड़न सहते हैं; यौन, आर्थिक, संस्थागत दुर्व्यवहार के कारण हुए घावों का उपचार; बपतिस्मा से प्राप्त सामान्य मानवीय गरिमा को बढ़ावा देना"। और फिर, अन्य कलीसियाओं के साथ भाईचारे के संबंधों को गहरा करना और अन्य धर्मों के विश्वासियों के साथ बातचीत करना; गरीबों और हाशिये पर पड़े लोगों की देखभाल; "तलाकशुदा और पुनर्विवाहित लोगों, बहुविवाह वाले लोगों के लिए पर्याप्त प्रेरितिक देखभाल को बढ़ावा देना।"

इसके बाद उन्होंने युवाओं को प्रेरितिक रणनीतियों के केंद्र में रखने और बुजुर्गों को ख्रीस्तीय समुदाय और समाज में महत्व देने का उल्लेख किया। वे कहते हैं, "यह सच है कि फसल बढ़िया है।"

प्रभु हमें योग्य कार्यकर्ता बनायें

मेरोनाइट कलीसिया के धर्मसभा के प्रमुख के अनुसार, "कार्यकर्ता",  ईसा मसीह द्वारा भेजे गए और पवित्र आत्मा द्वारा निर्देशित लोग हैं, जो कलीसिया के जीवन और धर्मसभा पथ के नायक हैं। कार्डिनल राय ने कहा कि, इंस्ट्रुमेंटम लबोरिस में, धर्माध्यक्षों की सभा द्वारा जांच की जा रही धर्मसभा दस्तावेज़, यह कहता है कि ईसा मसीह स्वयं को धर्मसभा में उपस्थित करते हैं और "इतिहास और दैनिक घटनाओं को बदलते हैं", कलीसिया का मार्गदर्शन करके आत्मा देते हैं। ईश्वर के राज्य की ओर एक साथ चलने और मानवता को एकता की दिशा में आगे बढ़ने में मदद कैसे करनी है, इस पर आम सहमति खोजना है।'' कार्डिनल राय ने कहा कि, कार्यकर्ता धर्माध्यक्ष, पुरोहित, धर्मसंघी पुरुष और महिलाएं और लोकधर्मी हैं और सभी को आगे बढ़ने के धर्मसभा के तरीके में प्रशिक्षित होने की आवश्यकता है", यानी, एकता, भागीदारी और मिशन में। उन्होंने आगे कहा, आज दुनिया की स्थिति और गरीबों, शरणार्थियों, युद्ध के निर्दोष पीड़ितों सहित लोगों की स्थिति, "सभी वास्तव में मसीह की करुणा को जागृत करती हैं" और उन्होंने हमें एक-एक करके चुना है। आइए हम प्रार्थना करें, कि प्रभु हमें अपनी फसल के योग्य श्रमिक बनायें।''

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

09 October 2023, 16:35