काथलिकों के लिये मेसोनरी की सदस्यता पर प्रतिबंध जारी
वाटिकन सिटी
वाटिकन सिटी, बुधवार, 15 नवम्बर 2023 (रेई, वाटिकन रेडियो): वाटिकन स्थित विश्वास एवं धर्मसिद्धान्त सम्बन्धी परमधर्मपीठीय विभाग ने सन्त पापा फ्राँसिस के अनुमोदन के बाद एक पत्र प्रकाशित कर कहा है कि काथलिकों के लिये मेसोनरी अर्थात् गुप्त संसद में शामिल होना प्रतिबंधित ही रहेगा।
मेसोनरी और काथलिक विश्वास असंगत
फिलीपिन्स के एक धर्माध्यक्ष के निवेदन का प्रत्युत्तर देते हुए परमधर्मपीठीय विभाग ने गुप्त संसद की सदस्यता और काथलिक विश्वास के बीच असंगति की पुनरावृत्ति की। फिलीपीनी काथलिक धर्माध्यक्ष यूलितो कोरतेस ने वाटिकन से मेसोनरी अर्थात् गुप्त संसद की सदस्यता पर सुझाव का अनुरोध किया था। इसके प्रत्युत्तर में 13 नवम्बर को प्रकाशित एक पत्र में वाटिकन स्थित विश्वास एवं धर्मसिद्धान्त सम्बन्धी परमधर्मपीठीय विभाग ने इस बात को स्पष्ट कर दिया कि काथलिक धर्मानुयायियों के लिये मेसनरी अर्थात् किसी भी प्रकार की गुप्त संसद की सदस्यता स्वीकार करना प्रतिबंधित ही रहेगा, क्योंकि यह काथलिक विश्वास के साथ मेल नहीं खाती।
समन्वय, सहयोग और प्रशिक्षण ज़रूरी
फिलीपिन्स के काथलिक धर्माध्यक्ष यूलितो कोरतेस ने अपने धर्मप्रान्त की कठिनाइयों और चिन्ताजनक स्थितयों का का उल्लेख करने के उपरान्त मार्गदर्शन के लिये सन्त पापा फ्राँसिस को पत्र लिखा था। उन्होंने सन्त पापा को बताया था कि उनके धर्मप्रान्त के कई लोग दिन-ब-दिन मेसनरी की ओर आकर्षित हो रहे थे।
इस समस्या के समाधान के लिये परमधर्मपीठीय विश्वास एवं धर्मसिद्धान्त विभाग ने दो सुझाव भी रखे। इसके लिये फिलीपिन्स के धर्माध्यक्षों के बीच समन्वय और सहयोग को बढ़ाने तथा काथलिक विश्वासियों के प्रेरितिक प्रशिक्षण को सघन बनाने पर विभाग ने बल दिया गया।
सार्वभौमिक काथलिक कलीसिया ने सर्वप्रथम 1917 में और उसके बाद 1983 में विशिष्ट आदेश पत्रों का प्रकाशन कर मेसोनरी में सदस्यता से काथलिकों को प्रतिबंधित किया था और अब एक बार फिर इसी तथ्य की पुनरावृत्ति की है कि मेसोनरी काथलिक विश्वास के लिये असंगत है।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here