खोज

विश्वास के सिद्धांत के लिए गठित वाटिकन विभाग विश्वास के सिद्धांत के लिए गठित वाटिकन विभाग 

पारलैंगिक और समलैंगिक व्यक्ति एवं संस्कार

विश्वास के सिद्धांत के लिए गठित परमधर्मपीठीय विभाग ने पारलैंगिक (ट्रांससेक्सुअल) व्यक्तियों और समलैंगिक आकर्षण वाले व्यक्तियों की बपतिस्मा और विवाह के संस्कारों एवं संबंधित समारोहों में भागीदारी से संबंधित सवालों का जवाब दिया है।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 9 नवम्बर 2023 (रेई) : ट्रांससेक्सुअल व्यक्ति, भले ही हार्मोन थेरेपी या सेक्स पुनर्नियुक्ति सर्जरी कराये हों, बपतिस्मा संस्कार ग्रहण कर सकते हैं "यदि ऐसी कोई स्थिति नहीं है जिसमें विश्वासियों के बीच सार्वजनिक ठोकर या भ्रम पैदा होने का जोखिम हो।" समलैंगिक जोड़ों के बच्चों को बपतिस्मा दिया जाना चाहिए, भले ही वे सरोगेट मां से पैदा हुए हों, बशर्ते कि इसकी पूरी उम्मीद हो कि उन्हें कैथोलिक धर्म में शिक्षित किया जाएगा।

ये स्पष्टीकरण बुधवार को ब्राजील के सैंतो अमारो के धर्माध्यक्ष जोस नेग्री ने विश्वास के सिद्धांत के लिए गठित वाटिकन विभाग (डीडीएफ) को सौंपे गए प्रश्नों (दुबिया) के जवाब में जारी किए थे।

दस्तावेज, जिसमें डीडीएफ के अध्यक्ष कार्डिनल विक्टर मैनुअल फर्नांडीज ने हस्ताक्षर किये हैं और जो 31 अक्टूबर को पोप फ्रांसिस द्वारा अनुमोदित है, बपतिस्मा और विवाह के संस्कारों में ट्रांससेक्सुअल और समलैंगिक व्यक्तियों की संभावित भागीदारी से संबंधित छह सवालों का जवाब देता।

उत्तर "इन मामलों के संबंध में विभाग द्वारा अतीत में पहले से ही पुष्टि की गई बातों की मूल सामग्री को फिर से प्रस्तावित करते हैं।"

डीडीएफ ने पुष्टि की कि ट्रांससेक्सुअल व्यक्तियों, चाहे वयस्क, बच्चे या किशोर, को बपतिस्मा दिया जा सकता है, बशर्ते कि वे "अच्छी तरह से तैयार और इच्छुक हों, और ठोकर का कोई अवसर न हो।"

संदेह के मामले में "वस्तुनिष्ठ नैतिक स्थिति, जिसमें कोई व्यक्ति खुद को पाता है", या "अनुग्रह के प्रति उनके व्यक्तिपरक स्वभाव" के संबंध में (और ऐसी स्थितियों में भी जहां संशोधन करने का कोई इरादा नहीं दिखता है), डीडीएफ ने कुछ विचार प्रस्तावित किया है।

कलीसिया सिखाती है कि जब "गंभीर पापों के लिए पश्चाताप के बिना बपतिस्मा संस्कार प्राप्त किया जाता है, तो व्यक्ति को पवित्रता की कृपा प्राप्त नहीं होती है, हालांकि उन्हें संस्कार प्राप्त होता है", जैसा कि हम धर्मशिक्षा में पढ़ते हैं। अमिट चरित्र "कृपा के प्रति सकारात्मक स्वभाव के रूप में ख्रीस्तीयों में हमेशा बना रहता है"।

संत थॉमस और संत अगुस्टीन को उद्धृत करते हुए, विभाग ने याद दिलाया है कि ईसा मसीह पापियों की तलाश जारी रखते हैं, और जब पश्चाताप किया जाता है, तो पहले से ही संस्कार प्राप्त व्यक्ति को कृपा प्राप्त करने के लिए प्रेरित करता है।

इसीलिए, दस्तावेज के अनुसार, पोप फ्राँसिस ने बार-बार कहा है कि कलीसिया एक "टोलहाउस" नहीं है और, विशेष रूप से बपतिस्मा के संबंध में, किसी के लिए भी दरवाजा बंद नहीं किया जाना चाहिए।

यह सवाल कि क्या एक ट्रांससेक्सुअल व्यक्ति बपतिस्मा के समय गॉडफादर या गॉडमदर (धर्म माता-पिता) बन सकता है, विभाग ने कहा कि इसे "कुछ शर्तों के तहत अनुमति दी जा सकती है", इस बात पर गौर करते हुए कि धर्म माता-पिता होना कोई अधिकार नहीं है। इसलिए, इसका कहना है कि "प्रेरितिक विवेक की मांग है कि अगर ठोकर, अनुचित वैधीकरण का खतरा हो या कलीसियाई समुदाय के शैक्षिक क्षेत्र में भ्रम" तो इसकी अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।

एक ट्रांससेक्सुअल व्यक्ति के विवाह संस्कार के दौरान, गवाह बनने की संभावना के संबंध में, विभाग ने कहा कि "वर्तमान सार्वभौमिक विहित कानून में" कुछ भी नहीं है और इसलिए यह स्वीकार्य है।

डीडीएफ दस्तावेज़ में समलैंगिक व्यक्तियों से संबंधित कई मुद्दों को संबोधित किया गया है (अर्थात, ऐसे व्यक्ति जो "समान लिंग के व्यक्तियों के प्रति विशेष या खास यौन आकर्षण का अनुभव करते हैं [सीसीसी 2357])"।

सवाल पूछा गया था कि क्या समलैंगिक माता-पिता के बच्चों को बपतिस्मा दिया जा सकता है, भले ही उन्हें सरोगेट मातृत्व जैसे अन्य तरीकों से गोद लिया गया हो या गर्भधारण किया गया हो। कलीसिया के कानून का हवाला देते हुए, विश्वास के सिद्धांत के लिए गठित परमधर्मपीठीय विभाग ने उत्तर दिया: "बच्चे को बपतिस्मा देने के लिए, एक निश्चित आशा होनी चाहिए कि उसे कैथोलिक धर्म में बढ़ाया जाएगा।"

इसके बाद दस्तावेज में एक समलैंगिक और सहवास वाले व्यक्ति के मामले को संबोधित किया गया जो बपतिस्मा लेनेवाले व्यक्ति का धर्मपिता (गॉडफादर) या धर्ममाता (गॉडमदर) बनने के बारे कहता है। विभाग ने कहा कि धर्म माता-पिता बनने के लिए, एक व्यक्ति को "विश्वास और उसके द्वारा ग्रहण किए गए कार्य के अनुरूप जीवन जीना चाहिए"।

मामला अलग है जब दो समलैंगिक व्यक्ति एक ऐसे रिश्ते में शामिल होते हैं जिसमें केवल सहवास शामिल नहीं होता है, "बल्कि वे एक स्थिर और घोषित रिश्ते में पति-पत्नी के समान [विवाह के फैशन के बाद] होते हैं जिसको समुदाय अच्छी तरह जानता है।" विश्वास के सिद्धांत के लिए गठित विभाग ने कहा कि ऐसे मामलों में उचित विवेक आवश्यक है ताकि "बपतिस्मा संस्कार और विशेष रूप से इसके ग्रहण की रक्षा की जा सके, जो कि सुरक्षित रखे जाने के लिए एक अनमोल चीज है, क्योंकि यह मुक्ति के लिए आवश्यक है।"

विभाग ने आगे कहा कि "गॉडफादर और गॉडमदर के कर्तव्यों को कलीसियाई समुदाय द्वारा दिए जानेवाले वास्तविक मूल्य, समुदाय में उनकी भूमिका और कलीसिया की शिक्षा के संबंध में उनके द्वारा प्रदर्शित किए जानेवाले विचार" पर विचार करना भी आवश्यक है।

दस्तावेज ने इस संभावना का सुझाव दिया कि "परिवार का एक अन्य व्यक्ति बपतिस्मा प्राप्त व्यक्ति तक कैथोलिक विश्वास के सही हस्तांतरण के गारंटर के रूप में कार्य कर सकता है।"

इसके अलावा, यह गौर किया गया है कि कलीसिया एक धर्म माता-पिता होने के अलावा, बपतिस्मा ग्रहण करने के गवाह के रूप में बपतिस्मा संस्कार में सहायता करने की संभावना भी प्रदान करता है।

एक अंतिम प्रश्न के उत्तर में, विभाग ने कहा कि एक समलैंगिक व्यक्ति के विवाह संस्कार में गवाह बनने से रोकने के लिए कुछ नहीं है, भले ही वह व्यक्ति सहवास में हो।

दस्तावेज का पूरा भाग, इतालवी और पुर्तगाली में, विश्वास के सिद्धांत के लिए गठित विभाग की वेबसाइट पर पाया जा सकता है।

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

09 November 2023, 17:16