वाटिकन संग्रहालय, नेक्रोपोलिस की ओर नई पहुँच
वाटिकन सिटी
वाटिकन सिटी, बुधवार, 15 नवम्बर 2023 (रेई, वाटिकन रेडियो): वाटिकन में 2025 में मनाये जानेवाले पवित्र जुबली वर्ष के उपलक्ष्य में वाटिकन संग्रहालय ने घोषित किया है कि 17 नवम्बर से प्रत्येक शुक्रवार एवं शनिवारों को वाटिकन म्यूज़ियम की साईट पर आरक्षण के उपरान्त रोम के पियात्सा रिसोर्जीमेन्तो की तरफ से प्रवेश कर त्रियुमफालिस रास्ते से वाटिकन म्यूज़ियम स्थित समाधि स्थलों की भेंट करना सम्भव होगा।
संग्रहालय की घोषणा में कहा गया कि पवित्र जुबली वर्ष की ओर प्रक्षेपित यह पहल, एक अद्वितीय पुरातात्विक स्थल के दर्शन करने का अवसर सिद्ध होगी जो रोमी समाज के निम्न मध्यम वर्ग के जीवन के विभिन्न पहलुओं को प्रदर्शित करता है।
नया मार्ग
पवित्र जुबली वर्ष ध्यान में रखते हुए और अपनी बहुमूल्य सांस्कृतिक विरासत को बढ़ाने के लिए, वाटिकन संग्रहालय "कैसर के रोम में जीवन और मृत्यु" के आकर्षक मार्ग की खोज के लिए त्रियुमफालिस रास्ते से नेक्रोपोलिस अर्थात् कब्रस्तान की भेंट के लिये एक नया प्रवेश द्वार खोल रहा है।
वाटिकन म्यूजियम की निर्देशक बारबरा जट्टा ने वाटिकन न्यूज़ से कहा कि यह एक "नवीनतम तथ्य" है, "एक अद्भुत, अविश्वसनीय और काफी अज्ञात जगह तक पहुंचने के लिए सांता रोजा गेट से सीधे इटली की ओर, सीधे पियाज़ा रिसोर्गिमेंटो की तरफ निकलने का सीधा मार्ग है।"
उन्होंने कहा कि "आज तक, वास्तव में, पुरातात्विक खोज की असाधारण प्रकृति के कारण उक्त पुरातात्विक स्थल कुछ दशक पहले मुख्य रूप से केवल छात्र विद्वानों के लिए खोला गया था।"
क़ब्रिस्तान की खोज
वाटिकन म्यूज़ियम स्थित उक्त नेक्रोपोलिस अर्थात् समाधि स्थल का पहला उद्घाटन जनता के लिये दस साल पहले हुआ था किन्तु इसे कुछ ही छोटे मकबरों के दर्शन और भक्ति तक सीमित रखा गया था। प्रेरितों के राजकुमार सन्त पेत्रुस के समाधि स्थल के भीतर से त्रियुमफालिस रास्ते वाले कब्रिस्तान क्षेत्र की खोज सन् 950 के दशक के अंत में की गई थी।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here