2023.12.18 मानव बंधुत्व के लिए जायद पुरस्कार का प्रतिनिधिमंडल 2023.12.18 मानव बंधुत्व के लिए जायद पुरस्कार का प्रतिनिधिमंडल  (Vatican Media)

जायद पुरस्कार के लिए जज भाईचारे के ठोस उदाहरण तलाश रहे हैं

संत पापा फ्राँसिस और अल-अजहर के ग्रैंड इमाम, अहमद अल-तैयब द्वारा मानव बंधुत्व दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर करने के बाद 2019 में स्थापित जायद पुरस्कार के 2024 संस्करण के लिए संत पापा फ्राँसिस ने सोमवार को जूरी के सदस्यों से मुलाकात की।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, बुधवार 20 दिसंबर 2023 : लगभग पांच साल पहले अबू धाबी में संत पापा फ्राँसिस और अल-अजहर के ग्रैंड इमाम अहमद अल-तैयब द्वारा मानव बंधुत्व पर हस्ताक्षरित दस्तावेज़ और उसके बाद जायद पुरस्कार ने "विभिन्न धर्मों और संस्कृतियों के बीच संवाद, भाईचारे और सहयोग पर एक नई मानसिक स्थिति और एक वैश्विक आंदोलन" को शुरु किया।

मानव बंधुत्व के लिए जायद पुरस्कार के महासचिव न्यायाधीश मोहम्मद अब्देलसलाम का कहना है कि यह "पुरस्कार अधिक ठोस और प्रसिद्ध बनना चाहता है, 2019 में "पुरस्कार के लिए जमा किए गए 40 नामांकन से अब बढ़कर सौ से अधिक हो गए हैं।" इस प्रकार मिस्र के न्यायाधीश मोहम्मद अब्देलसलाम,  पहले अरब और पहले मुस्लिम ने, जिन्हें संत पापा नाइटहुड से सम्मानित किया गया और संत पापा के विश्वपत्र, फ्रातेल्ली तुत्ती प्रस्तुत किया गया,  ऐतिहासिक दस्तावेज़ के प्रभाव को याद किया और इसके बाद जो पुरस्कार मिला, वह आज दुनिया के सामने है।

वाटिकन न्यूज़ द्वारा आयोजित गोलमेज़ में प्रतिभागी
वाटिकन न्यूज़ द्वारा आयोजित गोलमेज़ में प्रतिभागी

उक्त बातें उन्होंने वाटिकन न्यूज/वाटिकन रेडियो द्वारा आयोजित एक गोलमेज सम्मेलन में कही, जिसका संचालन सिस्टर बेर्नादेत रीस ने किया। पुरस्कार के 2024 संस्करण के लिए निर्णायक समिति के सदस्य इस कार्यक्रम में भाग ले रहे थे, जिनका संत पापा फ्राँसिस ने पहले दिन में स्वागत किया था। समिति ने पुरस्कार के लिए नामांकन का मूल्यांकन करने के लिए वाटिकन में बैठक की, जिसे दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर करने की पांचवीं वर्षगांठ पर 4 फरवरी 2024 को प्रस्तुत किया जाएगा, जो संयुक्त राष्ट्र द्वारा दिसंबर 2020 में स्थापित अंतर्राष्ट्रीय मानव बंधुत्व दिवस के साथ मेल खाएगा।

जूरी में इंडोनेशिया के पूर्व राष्ट्रपति

निर्णायक समिति एक स्वतंत्र समिति है जो शांति निर्माण और सह-अस्तित्व के क्षेत्र के विशेषज्ञों से बनी है, जिसमें इंडोनेशिया की पूर्व राष्ट्रपति (2001 से 2004 तक) मेगावती सुकर्णोपुत्री और यह पद संभालने वाली पहली महिला, साथ ही एक आधुनिक मुस्लिम राज्य का नेतृत्व करने वाली पहली महिला भी शामिल हैं। 2004 में, फोर्ब्स पत्रिका द्वारा दुनिया की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची में उन्हें आठवें स्थान पर रखा गया था। सुकर्णोपुत्री ने संत पापा से ग्लोबल वार्मिंग के मुद्दे और युवा पीढ़ी के लिए बेहतर शिक्षा तक पहुंच के महत्व के बारे में बात की। विशेषकर महिलाओं के पास अपने पुरुष साथियों के साथ समान अवसर होने चाहिए।

बुल्गारिया के पूर्व मंत्री

निर्णायक समिति में बुल्गारिया की पूर्व विदेश मंत्री और दक्षिण-पूर्व से दो कार्यकाल के लिए यूनेस्को के महानिदेशक का पद संभालने वाली पहली महिला और पहली यूरोपीय इरीना बोकोवा हैं। 2020 से, वे अबू धाबी दस्तावेज़ का प्रसार करने और इसके ठोस अनुप्रयोग को बढ़ावा देने के लिए स्थापित मानव बंधुत्व के लिए उच्च समिति की सदस्य रही हैं। उन्होंने कहा कि मानव बंधुत्व पर दस्तावेज़ को "हमारे समय के एक मौलिक नैतिक दस्तावेज़ के रूप में देखा जाना चाहिए", जिसमें युवा लोगों को उत्तर मिल सकते हैं और जो शिक्षा पर संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्यों के चौथे बिंदु के अनुरूप है। उन्होंने संत पापा फ्राँसिस को एक "महान मानवतावादी" के रूप में वर्णित किया और - शिक्षा के विषय पर लौटते हुए - याद किया कि 2015 में, संत पापा के साथ अपनी पहली मुलाकात में संत पापा फ्राँसिस ने शिक्षा को "संवाद के व्याकरण" से निपटने के रूप में वर्णित किया था जिसकी नींव हैं दूसरे के बारे में जिज्ञासा, सुनना, सम्मान करना और साझा करना।

रब्बी कूपर: संत पापा, एक अधीर व्यक्ति

दुनिया भर के 28 देशों में धार्मिक स्वतंत्रता के उल्लंघन की निगरानी करने वाले अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर अमेरिकी आयोग के अध्यक्ष रब्बी अब्राहम कूपर ने आगे बात की। कूपर एक प्रमुख यहूदी मानवाधिकार संगठन, साइमन विसेन्थल सेंटर में एसोसिएट डीन और वैश्विक सामाजिक कार्रवाई के निदेशक भी हैं। उन्होंने संत पापा को "एक अधीर व्यक्ति" कहा, जिनमें शांति की बड़ी इच्छा है और वे लोगों को अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।

न्यायाधीश अब्देलसलाम ने जलवायु परिवर्तन के मुद्दे को संबोधित किया, इसे "मानवता के लिए एक चुनौती" कहा, यही कारण है कि मानव बंधुत्व के लिए उच्च समिति ने दुबई में कोप28 से पहले धार्मिक नेताओं की एक बैठक आयोजित की थी। उन्होंने कहा, जलवायु परिवर्तन, "सह-अस्तित्व और शांति और सद्भाव में जीवन के सिद्धांतों के लिए एक चुनौती है, क्योंकि जलवायु परिवर्तन से लोगों के जीवन को खतरा है।" उन्होंने ग्रैंड इमाम अल-तैयब को उद्धृत करते हुए कहा कि "अगर यह शोषण जारी रहा, तो हमारे पास आने वाली पीढ़ियों के लिए कोई पर्यावरण नहीं होगा।"

कार्डिनल सांद्री: बातचीत जारी रखने के लिए संत पापा की ओर से निमंत्रण

अंत में, ओरिएंटल कलीसियाओं के लिए बने विभाग के प्रीफेक्ट सेवानिवृत कार्डिनल लियोनार्दो सांद्री जिन्होंने मेडागास्कर में एक राजनयिक के रूप में, संयुक्त राज्य अमेरिका में अमेरिकी राज्यों के संगठन के संत पापा प्रतिनिधि के रूप में, वेनेजुएला में और मैक्सिको में भी काम किया है, इस बात पर जोर दिया कि अबू धाबी, जहां वह मौजूद थे, एक भविष्यवाणी दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर किए गए, 'जिसने समझ और संवाद का एक नया रास्ता खोला।'

निर्णायक समिति के अंतिम सदस्य, व्यापार और विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन के महासचिव, रेबेका ग्रिनस्पैन मेयूफिस भाग लेने में असमर्थ थीं।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

20 December 2023, 15:38