संत पापा एवं 9सी की बैठक में कलीसिया का महिला आयाम भी शामिल है
वाटिकन न्यूज
वाटिकन सिटी, सोमवार 04 दिसम्बर 2023 : संत पापा फ्राँसिस की उपस्थिति में कार्डिनल परिषद की बैठक आज वाटिकन में शुरू हुई। जैसा कि संत पापा ने पिछले 30 नवंबर को अंतर्राष्ट्रीय धर्मशास्त्र आयोग से मुलाकात के दौरान कहा था, बैठक के दौरान "कलीसिया के महिला आयाम पर एक चिंतन" होगा।
"कलीसिया को पुरुषविहीन बनाना"
संत पापा फ्राँसिस ने कहा था, "कलीसिया महिला है" और यह समझाते हुए कि "हमारे सबसे बड़े पापों में से एक कलीसिया को 'पुरुष' बनाना है"। हालाँकि, संत पापा ने महिला पुरोहिताई के संदर्भ में कह कि हम इसे आयोग के स्तर पर हल नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा, “इसे रहस्यमय तरीके से, वास्तविक तरीके से हल किया जा सकता है।” उन्होंने बाल्थासेरियन मूल के “पेट्रिन सिद्धांत और मेरियन सिद्धांत” की चर्चा की जिससे वे अपने को “आलोकित” पाते हैं। “आप इसके बारे में बहस कर सकते हैं, जिसमें दो सिद्धांत मौजूद हैं। मेरियन पेट्रिन से अधिक महत्वपूर्ण है, क्योंकि कलीसिया दुल्हन के रूप में है, कलीसिया महिला के रूप में है, जो पुरूषत्व को स्थापित नहीं करती है।” इसलिए उन्होंने "कलीसिया को पुरुषविहीन करने" की आवश्यकता को दोहराया।
जून की बैठक
9सी की आखिरी बैठक 26 और 27 जून को हुई थी और कार्डिनलों ने संत पापा के साथ मिलकर यूक्रेन में चल रहे संघर्ष, स्थानीय कलीसियाओं में प्ररितिक संविधान प्रेदिकाते इवांजेलियुम के कार्यान्वयन, के कार्य सहित विभिन्न मुद्दों पर विचार किया था। नाबालिगों की सुरक्षा के लिए आयोग की आम बैठक और अक्टूबर में वाटिकन में हुई सिनॉडालिटी पर धर्मसभा विषय पर भी चर्चा हुई।
नया 9सी
7 मार्च को संत पापा द्वारा परिषद के नवीनीकरण के बाद, कार्डिनलों की परिषद में राज्य सचिव कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन; वाटिकन राज्य के लिए पोंटिफिकल कमीशन और वाटिकन राज्य के गवर्नरेट के अध्यक्ष कार्डिनल फर्नांडो वेर्गेज़ अल्ज़ागा; किंशासा के महाधर्माध्यक्ष फ्रिडोलिन अंबोंगो बेसुंगु, बॉम्बे के महाधर्माध्यक्ष ओसवाल्ड ग्रेसियस; बोस्टन के महाधर्माध्यक्ष सीन पैट्रिक ओमेली,; बार्सिलोना के महाधर्माध्यक्ष जुआन जोस ओमेला;, क्यूबेक के महाधर्माध्यक्ष जेराल्ड लैक्रोइक्स; लक्ज़मबर्ग के महाधर्माध्यक्ष जीन-क्लाउड होलेरिक; सैन साल्वाडोर डी बाहिया के महाधर्माध्यक्ष सर्जियो दा रोचा और सचिव मोन्सिन्योर मार्को मेलिनो हैं। नई 9सी की पहली बैठक 24 अप्रैल को हुई थी।
कार्डिनल परिषद की स्थापना
कार्डिनल परिषद की स्थापना संत पापा फ्राँसिस द्वारा 28 सितंबर 2013 को शुरु की गई थी। उन्होंने परिषद को विश्वव्यापी कलीसिया के संचालन में सहायता करने और रोमन कुरिया के सुधार के लिए एक परियोजना का अध्ययन करने का काम सौंपा। सुधार को 19 मार्च 2022 को प्रकाशित नया प्रेरितिक संविधान प्रेदिकाते इवांजेलियुम के साथ साकार किया गया था। 9सी की पहली बैठक 1 अक्टूबर 2013 को हुई थी।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here