बेनेडिक्टिन धर्मबहनें वाटिकन के मात्तेर एक्लेसिया मठ में
वाटिकन सिटी
वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 5 जनवरी 2024 (रेई, वाटिकन रेडियो): वाटिकन सिटी के प्रशासक ने गुरुवार को वाटिकन में आर्जेंटीना स्थित विक्टोरिया में सांता स्कोलास्टिका मठ की छः बेनेडिक्टिन धर्मबहनों का, उनके मठाधीश सहित, स्वागत किया। ये धर्मबहनें मात्तेर एक्लेज़िया मठ में निवास करेंगी जहाँ सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें अपने इस्तीफे के बाद रहा करते थे।
सन्त पापा फ्राँसिस के आमंत्रण पर बुधवार प्रातः आर्जेन्टीना की ये धर्मबहनें वाटिकन उद्यान में स्थित मात्तेर एक्लेज़िया मठ में पधारी। ये बोएनस आयरस के सान इसीदोरो धर्मप्रान्त की बेनेडिक्टिन मठवासिनी हैं।
हार्दिक स्वागत
धर्मबहनों का स्वागत करने के लिये बुधवार प्रातः वाटिकन प्रशासन के अध्यक्ष कार्डिनल फर्नांडो वेर्गेज़ अल्ज़ागा फ्यूमीचीनो हवाई अड्डे गये थे। जैसा कि सन्त पापा फ्राँसिस द्वारा निर्धारित किया गया था, वाटिकन प्रशासक मात्तेर एक्लेज़िया से संबंधित सभी मामलों के लिए जिम्मेदार हैं।
मात्तेर एक्लेज़िया मठ पहुंचने पर, सभी धर्मबहनों ने वाटिकन उद्यान स्थित लूर्द की रानी मरियम को समर्पित गुफा की भेंट की, प्रार्थनाएँ अर्पित कीं तथा भजन गाये।
सन्त जॉन पौल द्वारा स्थापित
मात्तेर एक्लेज़िया मठ की स्थापना सन्त पापा जॉन पौल द्वितीय ने प्रार्थना स्थल रूप में की थी, जहाँ मनन-चिन्तन एवं प्रार्थना को समर्पित धर्मसंघी और धर्मसमाजी आकर समय बिता सकें। 25 मार्च, 1994 को प्रकाशित एक मुख्तसर "ला वीता कंटेम्पलाटिवा" में, उन्होंने "प्रार्थना, आराधना, महिमागान और प्रेरिताई के माध्यम से सम्पूर्ण कलीसिया की दैनिक देखभाल में कलीसिया के परमाध्यक्ष सन्त पापा का समर्थन करने के लिए" वाटिकन सिटी में चिंतनशील धार्मिक मठ की स्थापना की थी। इस प्रकार वाटिकन सिटी के भीतर मौन और एकांत में प्रार्थना करने वाली उपस्थिति बनी रही।"
सन्त जॉन पौल द्वितीय ने उक्त मठ को माँ मरियम के प्रति समर्पित किया था इसीलिये इसका नाम मात्तेर एक्लिज़िया यानि कलीसिया की माता रखा गया। सेवानिवृत्ति के बाद से यह मठ सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें का निवास रहा, जहाँ उनके साथ-साथ उनके सचिव महाधर्माध्यक्ष गेओर्ग गेन्सवाईन सहित चार समर्पित लोकधर्मी उनकी सेवा में 31 दिसम्बर 2022 तक उनके साथ रहे थे।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here