प्राधिधर्माध्यक्ष पित्साबाला : गज़ा के ख्रीस्तीयों के पास 'कोई घर, पानी या बिजली नहीं'
वाटिकन न्यूज
वाटिकन सिटी, मंगलवार, 16 जनवरी 2024 (रेई) : येरूसालेम के लातीनी प्राधिधर्माध्यक्ष कार्डिनल पियरबतिस्ता बित्साबाला ने सोमवार को पोप से मुलाकात की और उन्हें मध्यपूर्व की स्थिति से अवगत करायी।
बाद में पत्रकारों से बात करते हुए, कार्डिनल ने बतलाया कि उन्होंने पोप से "गाजा और पवित्र भूमि में ख्रीस्तीय समुदाय की मानवीय स्थिति" के साथ-साथ, क्षेत्र में बातचीत की स्थिति और शांति की संभावनाओं पर चर्चा की।
गज़ा के ख्रीस्तीय
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए, प्राधिधर्माध्यक्ष पित्साबाला ने कहा कि गाजा के ख्रीस्तीय "दूसरे लोगों की ही स्थिति से गुजर रहे हैं।"
उन्होंने कहा, "वे लोग अलग नहीं हैं," और "छोटे अल्पसंख्यक, बहुत छोटी संख्या के" होने पर भी हकीकत उन पर भारी पड़ता है, उनकी स्थिति "उन कठिनाइयों का एक सूक्ष्म रूप है जो पूरी आबादी अनुभव कर रही है।"
प्राधिधर्माध्यक्ष ने कहा, "बड़े विभाजन की स्थिति में होना आसान नहीं है, यहां तक कि ख्रीस्तीयों के लिए भी, जहां हर किसी से पक्ष लेने की उम्मीद की जाती है।"
उन्होंने कहा कि वे गाजा के काथलिक पल्ली के साथ नियमित संपर्क में हैं, जो पट्टी के उत्तर में है, जहां अब लड़ाई कम हुई है।
कार्डिनल पित्साबाला ने कहा, "सैन्य अभियान दक्षिण की ओर आगे बढ़ गए हैं, लेकिन यह एक ऐसा क्षेत्र बन गया है जहां कुछ भी नहीं है: न कोई घर, न पानी, न बिजली ही रह गया है, वहां कुछ भी नहीं है। यह अत्यधिक गरीबी की स्थिति है, और कोई संस्था भी मौजूद नहीं है।”
मानवीय मिशन के आधार के रूप में जॉर्डन
प्राधिधर्माध्यक्ष पित्साबाला जॉर्डन से इटली आये हैं जहाँ उन्होंने पिछला हफ्ता बिताया। उन्होंने कहा, "जॉर्डन में स्थिति जटिल है, लेकिन मुझे कहना होगा कि यह एकमात्र ऐसा देश है जो राजनीतिक और मानवीय दृष्टिकोण से स्थिर है।" "जब हमें गाजा को मानवीय सहायता पहुंचाने की आवश्यकता होती है, तो हमारा पता जॉर्डन रॉयल हाउस होता है।"
प्राधिधर्माध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने राजा अब्दुल्ला, जॉर्डन सरकार और विभिन्न संस्थानों से बात की है "यह देखने के लिए कि क्या हम गाजा के साथ और वहां बचे थोड़े अधिकारियों के साथ भी संचार के माध्यमों को जीवित रख सकते हैं।"
इसलिए जॉर्डन इस समय कलीसिया के लिए "सबसे स्थिर संदर्भ बिंदु" है, लेकिन "मानवीय संगठनों के साथ, और मिस्र के साथ भी सहयोग है, कम से कम थोड़ा सहयोग है।"
संवाद जारी रहना चाहिए
कार्डिनल ने कहा कि गज़ा में युद्ध के अंत हेतु प्रयास करना आसान नहीं है। हमें चरणों के बारे सोचना होगा। हमें तुरन्त समाधान नहीं मिल सकता। अभी सबसे महत्वपूर्ण बात है इस्राएल और हमास दोनों पक्षों के बीच सम्पर्क के माध्यमों की खोज करना, और काथलिक कलीसिया इस लक्ष्य के लिए काम करना जारी रखेगी।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here