महिला एवं सिनॉडालिटी पर ऑनलाईन कॉर्स शुरू
वाटिकन न्यूज
वाटिकन सिटी, मंगलवार, 27 फरवरी 2024 (रेई) : 27 फरवरी को, काथलिक महिला संगठनों का विश्व संघ अपने स्कूल ऑफ सिनोडालिटी का शुभारंभ करेगा, जिसकी विषयवस्तु होगी सिनोडल कलीसिया में महिलाओं का मिशन।
यह एक नई पहल है जिसका आयोजन काथलिक महिला संगठनों के विश्व संघ ने महिलाओं की विश्व वेधशाला के द्वारा किया है।
वेबिनार की एक श्रृंखला
परियोजना – संगठन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार – वेबिनार की एक श्रृंखला के साथ 27 फरवरी से स्पानी, अंग्रेजी और फ्राँसीसी भाषाओं में शुरू होगी और 29 फरवरी तक चलेगी।
विषयवस्तु होगी, धर्मसभा प्रक्रिया की प्रगति और सिनॉडल सभा के पहले सत्र में संश्लेषण रिपोर्ट के अध्याय 9 की मूलभूत सामग्री होगी: "कलीसिया के जीवन और मिशन में महिलाएँ।"
यह महिलाओं की पूर्ण सहभागिता को ध्यान में रखते हुए कलीसिया में सिनॉडल प्रणाली को लागू करने को भी बढ़ावा देगी।
वक्ता, अक्टूबर महासभा के प्रतिभागी
हर सभा में दो वक्ता होंगे, जिन्होंने अक्टूबर 2023 की धर्माध्यक्षीय धर्मसभा की 16वीं महासभा में भाग लिया है उनमें से एक लोकधर्मी और एक धर्मसमाजी होगा।
प्रवक्ता इस प्रकार होंगे : पोप फ्राँसिस द्वारा धर्माध्यक्षीय धर्मसभा के लिए प्रतिनिधि अध्यक्ष के रूप में चुने गए दो धर्मसमाजी, जापान से मोमोको निशिमुरा और मैक्सिको से मारिया डोलोरेस पलेंसिया; मोजाम्बिक पत्रकार शीला पीरेस; अमेरिका से यूआईएसजी की सदस्य मारिया सिम्परमैन; सेनेगल से दार्शनिक ऐनी-बीट्राइस फेय; ऑस्ट्रेलियाई प्रोफेसर सुसान पास्को; और स्पेन से आम महिला ईवा फर्नांडीज और लेबनान से सैंड्रा चौउल।
दर्ज करने के लिए लिंक पर जाएँ : https://formaciononline.bc.edu/en/home/#pll_switcher
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here