खोज

वाटिकन रेडियो वाटिकन रेडियो 

वाटिकन रेडियो ने अपना 93वाँ वर्षगाँठ मनाया

12 फरवरी, 1931 को 'पोप के रेडियो' वाटिकन रेडियो की स्थापना और 13 फरवरी को मनाया जानेवाला विश्व रेडियो दिवस, जबरदस्त तकनीकी विकास से चिह्नित माध्यम के जीवन में दो महत्वपूर्ण अध्यायों को फिर से देखने का अवसर है, जो शुरू से ही पृथ्वी के कोने-कोने तक लोगों के बीच पहुंचने के अपने मिशन को बनाये रखा है।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, मंगलवार, 13 फरवरी 2024 (रेई) : 12 फरवरी, 1931 को 'पोप के रेडियो' वाटिकन रेडियो की स्थापना और 13 फरवरी को मनाया जानेवाला विश्व रेडियो दिवस, जबरदस्त तकनीकी विकास से चिह्नित माध्यम के जीवन में दो महत्वपूर्ण अध्यायों को फिर से देखने का अवसर है, जो शुरू से ही पृथ्वी के कोने-कोने तक लोगों के बीच पहुंचने के अपने मिशन को बनाये रखा है।

20वीं सदी में ये दो दिन, जो फरवरी के महीने में लेकिन अलग-अलग वर्षों में, दुनिया में संचार के सबसे व्यापक माध्यमों के इतिहास से जुड़े: 12 फरवरी, 1931 को पोप पायस 11वें ने वाटिकन रेडियो का उद्घाटन किया। "सुनो, हे द्वीपों, और सुनो, हे दूर के लोगों," पोप ने रेडियो संदेश "क्यूई अरकानो देई" में घोषित किया।

वाटिकन रेडियो, पोप का रेडियो

रेडियो के आविष्कारक गुग्लिल्मो मार्कोनी ने इस ऐतिहासिक घटना की घोषणा की: "लगभग बीस शताब्दियों से, रोमी परमाध्यक्ष ने अपनी दिव्य शिक्षाओं का प्रचार दुनिया में किया है, लेकिन यह पहली बार है कि वे अपनी जीवित आवाज़ से ऐसा कर रहे हैं जिसको पृथ्वी की संपूर्ण सतह पर एक साथ सुना जा सकता है।"

वाटिकन रेडियो की स्थापना निस्संदेह मीडिया के इतिहास में एक महत्वपूर्ण क्षण था, जिसकी स्थापना 1931 में हुई थी। इसका प्रभाव न केवल पोप की आवाज और काथलिक कलीसिया के प्रसार में बल्कि वैश्विक संचार के व्यापक संदर्भ में भी परिलक्षित हुआ है।

यूनेस्को द्वारा विश्व रेडियो दिवस की स्थापना, जिसकी तारीख वाटिकन रेडियो की वर्षगांठ के साथ मेल खाती है, वैश्विक स्तर पर संचार के इस माध्यम के महत्व और प्रभाव को रेखांकित करती है।

तरंगों से लेकर वेब तक

रेडियो विभिन्न विकासवादी चरणों से गुजरा है, पारंपरिक रेडियो तरंगों से डिजिटल युग और इंटरनेट तक, जहां अब यह वेब रेडियो और पॉडकास्ट में बदल गया है।

विशेष रूप से, रेडियो के लोकतांत्रिक पहलू को इसके मूलभूत मूल्यों में से एक के रूप में महत्व दिया गया है। यह समाज में सभी आवाजों के लिए जगह प्रदान करता है, जिनमें वे आवाजें भी शामिल हैं जिन्हें अक्सर मुख्यधारा मीडिया द्वारा नजरअंदाज कर दिया जाता है।

इसके अलावा, रेडियो आपातकालीन स्थितियों के दौरान सार्वजनिक सुरक्षा जाल के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, समुदाय को महत्वपूर्ण जानकारी और सहायता प्रदान करता है।

संक्षेप में, वाटिकन रेडियो का इतिहास और विश्व रेडियो दिवस समाज को आकार देने और वैश्विक संचार को सुविधाजनक बनाने में इस माध्यम की शक्ति और प्रासंगिकता के प्रमाण के रूप में कार्य करता है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

13 February 2024, 16:13