बेंजामिन एस्तेवेज़ वाटिकन अर्थव्यवस्था के सचिव मनोनीत
वाटिकन सिटी
वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 02 फरवरी 2024 (रेई, वाटिकन रेडियो): सन्त पापा फ्राँसिस ने गुरुवार पहली फरवरी को बेंजामिन एस्तेवेज़ को वाटिकन अर्थव्यवस्था के सचिव नियुक्त कर दिया। विगत दो वर्षों से बेंजामिन एस्तेवेज़ वाटिकन स्थित परमधर्मपीठीय सुसमचार प्रचार परिषद के उच्चाधिकारी रहे थे।
बेंजामिन एस्तेवेज़
बेंजामिन एस्टेवेज़ दे कॉमिंगेस को वाटिकन के अर्थव्यवस्था सचिवालय में नंबर दो के रूप में नियुक्त किया गया है। आपका जन्म स्पेन के विगो शहर में 1974 को हुआ था। विवाहित और तीन बच्चों के पिता, श्री एस्तेवेज़ दे कॉमिंगेस अर्थशास्त्र और व्यवसाय प्रशासन में डिग्री के साथ एक वरिष्ठ दूरसंचार इंजीनियर हैं। इसके अतिरिक्त, उन्होंने मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) के स्लोअन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से प्रबंधन विज्ञान में मास्टर डिग्री प्राप्त की है।
अपनी नियुक्ति पर श्री बेंजामिन एस्तेवेज़ ने कहा, "परमधर्मंपीठीय सुसमाचार प्रचार परिषद के प्रशासन के शीर्ष पर और नए संविधान के प्रकाशन के बाद परिषद के दूसरे खंड के प्रशासन के शीर्ष पर ये लगभग दो बहुत ही विशेष और गहन वर्ष रहे हैं।"
उन्होंने कहा, "परमधर्मपीठ में पहुंचने से पहले एक कलीसियाई संगठन से आना निस्संदेह बहुत मददगार रहा, हालांकि मुझे यह स्वीकार करना होगा कि वाटिकन की जटिलता मेरी अपेक्षा से कहीं अधिक है, और, जबकि यह इसे और अधिक दिलचस्प बनाता है, इसके लिए एक अनुकूलन की आवश्यकता है। मुझे विनम्रतापूर्वक यह कहना चाहिए कि मुझे यकीन नहीं है कि मैंने अभी तक इस पर काबू पा लिया है या नहीं।"
नवनियक्त सचिव ने कहा, "जब सचिवालय के प्रीफेक्ट ने कुछ महीने पहले मेरे सामने इस नए कार्यभार का प्रस्ताव रखा, तो मैंने इसके महत्व को समझा, लेकिन साथ ही, मैंने परिवर्तन की गहन प्रक्रिया में डूबे हुए विभाग को छोड़ने के बारे में अपनी चिंता भी व्यक्त की। मुझे यह अवसर प्रदान करने के लिए मैं सचिवालय के प्रीफेक्ट का और मुझे जाने की अनुमति देने में कार्डिनल तागले की उदारता का बहुत आभारी हूं।"
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here