महाधर्माध्यक्ष गालाघार बाल्कन के मोन्तेनेग्रो की यात्रा पर
वाटिकन सिटी
वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 22 मार्च 2024 (वाटिकन न्यूज़, वाटिकन रेडियो): वाटिकन राज्य के विदेश सचिव महाधर्माध्यक्ष पौल रिचर्ड गालाघार 21 मार्च से बाल्कन प्रदेश के मोन्तेनेग्रो की चार दिवसीय यात्रा पर हैं, जहाँ वे वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों एवं स्थानीय काथलिक समुदाय के प्रतिनिधियों से मुलाकातें कर रहे हैं।
विशिष्ट मुलाकातें
यात्रा से पूर्व जारी वाटिकन राज्य सच्चिवालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार महाधर्माध्यक्ष पौल रिचर्ड गालाघार 21 मार्च से रविवार 24 मार्च तक बाल्कन प्रदेश के मोन्तेनेग्रो की चार दिवसीय यात्रा पर हैं। विज्ञप्ति के अनुसार बाल्कन देश में अपने प्रवास के दौरान महाधर्माध्यक्ष गालाघार मोन्तेनेग्रो के राष्ट्रपति, प्रधान मंत्री और विदेश मंत्री से मुलाकातें करेंगे।
बताया गया कि महाधर्माध्यक्ष गालाघार की यात्रा मोन्तेनेग्रो के विदेश मामलों के मंत्री फिलिप इवानोविच के निमंत्रण पर हो रही है, जिनसे गुरुवार को उनकी मुलाकात निर्धारित थी।
शुक्रवार को वाटिकन विदेश सचिव महाधर्माध्यक्ष गालाघार की मुलाकातें गणतंत्र के राष्ट्रपति जाकोव मिलाटोविक, तदोपरान्त संसद अध्यक्ष एंड्रीजा मैंडिक और प्रधान मंत्री मिलोज्को स्पाजिक के साथ निर्धारित हैं। इसी दिन, महाधर्माध्यक्ष गालाघार परमधर्मपीठ और मोन्तेनेग्रो के बीच बुनियादी समझौते को लागू करने के लिए संयुक्त आयोग के सत्र के उद्घाटन में भाग लेंगे।
काथलिक समुदाय की भेंट
महाधर्माध्यक्ष की यात्रा का मुख्य आकर्षण शनिवार, 23 मार्च को कोटर धर्मप्रान्त के काथलिक समुदाय के साथ मुलाकात होगी, जब वे सेंट ट्राइफॉन महागिरजाघर में ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे। रविवार को, अपनी यात्रा के अंतिम दिन, महाधर्माध्यक्ष गालाघार बार नामक महाधर्मप्रान्त के काथलिक समुदाय से मुलाकात कर उन्हें अपना सन्देश देंगे तथा सन्त पेत्रुस को समर्पित महागिरजाघर में ख्रीस्तयाग अर्पित कर प्रवचन करेंगे।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here