जॉर्डन में महाधर्माध्यक्ष गल्लाघर की राजा से मुलाकात
वाटिकन न्यूज
गज़ा, मंगलवार, 12 मार्च 2024 (रेई) : वाटिकन विदेश सचिव 11 से 14 मार्च तक जॉर्डन की यात्रा कर रहे हैं और इसके साथ वे जॉर्डन एवं परमधर्मपीठ के बीच पूर्ण राजनयिक संबंधों की स्थापना की 30वीं वर्षगांठ मना रहे हैं।
वाटिकन राज्य सचिवालय द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, महाधर्माध्यक्ष पौल रिचार्ड गल्लाघर ने सोमवार को राजा अब्दुल्लाह द्वितीय बिन अल हुस्सैन और विदेशमंत्री अयामेन सलादी से मुलाकात की।
महाधर्माध्यक्ष ने जॉर्डन से गज़ा में मानवीय सहायता संग्रह भेजनेवाले केंद्र, हशमाईट परोपकारी संगठन का भी दौरा किया।
बाद में उन्होंने पूरे पवित्र भूमि के काथलिक धर्माध्यक्षों एवं जॉर्डन के काथलिक समुदाय के साथ अम्मान के स्वेइफाह में नाजरेथ की संत मरियम के गिरजाघर में पवित्र मिस्सा अर्पित किया।
येसु के बपतिस्मा स्थल का दौरा
मंगलवार को महाधर्माध्यक्ष गल्लाघर की पवित्र भूमि के धर्माध्यक्षों के साथ बैठक है और वे मदाबा शहर में इराक एवं सीरिया के शरणार्थियों के लिए परोपकारी स्वागत केंद्र का दौरा करेंगे।
बुधवार को वे येसु के बपतिस्मा स्थल, माऊंड नेबो और मकेरूस का दौरा करेंगे। उसी दिन महाधर्माध्यक्ष पर्यटन और पुरावशेष मंत्री, मकरम मुस्तफा क्यूसी से मिलेंगे।
अंत में, महाधर्माध्यक्ष गल्लाघर अपनी यात्रा के आखिरी दिन, गुरुवार को, संयुक्त राष्ट्र की फिलिस्तीनी राहत एजेंसी, यूएनआरडब्ल्यूए के आयुक्त-जनरल फिलिप लाज़ारिनी से मिलेंगे।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here