आदिवासियों से मुलाकात करते पोप फ्राँसिस आदिवासियों से मुलाकात करते पोप फ्राँसिस   (Vatican Media)

वाटिकन ने आदिवासी युवाओं को संस्कृति के संरक्षक के रूप में उजागर किया

न्यूयॉर्क में 16 अप्रैल को आदिवासी मुद्दों पर संयुक्त राष्ट्र स्थायी मंच के 23वें सत्र को सम्बोधित वक्तव्य में, परमधर्मपीठ की ओर से संयुक्त राष्ट्र के स्थायी पर्यवेक्षक ने आदिवासियों, विशेषकर, युवाओं का समर्थन करने और उनके साथ संवाद विकसित करने के महत्व पर बात की।

वाटिकन न्यूज

संयुक्त राष्ट्र में परमधर्मपीठ के स्थायी पर्यवेक्षक महाधर्माध्यक्ष कच्चा ने मंगलवार को न्यूयॉर्क में जनजातियों के मुद्दों पर संयुक्त राष्ट्र स्थायी मंच के 23वें सत्र में बात की।

बैठक का प्रमुख विषय था: "आदिवासी लोगों के अधिकारों पर संयुक्त राष्ट्र घोषणा के संदर्भ में आदिवासी लोगों के आत्मनिर्णय के अधिकार को बढ़ाना: आदिवासी युवाओं की आवाज़ पर जोर देना।"

मंगलवार को अपने बयान में, महाधर्माध्यक्ष ने कहा कि परमधर्मपीठ ने आदिवासी मुद्दों पर स्थायी मंच के काम को स्वीकार किया है। उन्होंने "इस वर्ष की प्राथमिकता पर कुछ विचार" प्रस्तुत किये हैं।

आदिवासी लोगों के अधिकारों पर संयुक्त राष्ट्र घोषणा (यूएनडीआरआईपी) पर ध्यान देते हुए, महाधर्माध्यक्ष ने "अपनी संस्कृति के वर्तमान और भविष्य के संरक्षक के रूप में आदिवासी युवाओं की भूमिका" को पहचानने के महत्व का वर्णन किया।

उन्होंने बताया कि पोप फ्राँसिस ने अधिक न्यायपूर्ण और मानवीय दुनिया बनाने के लिए आदिवासी युवाओं को बहिष्कार, बर्बादी और दरिद्रता से लड़कर अपनी संस्कृतियों और जड़ों को सुरक्षित करने के लिए प्रोत्साहित किया है।

युवा, सुरक्षा उपाय और सेतु के रूप में

वाटिकन राजनयिक ने सांस्कृतिक क्षेत्र में आदिवासी युवाओं के योगदान के बारे में आगे बात की। उन्होंने कहा, "वे सक्रिय रूप से अपनी सांस्कृतिक प्रथाओं को सुरक्षित रखने और पुनःजागृत करने में संलग्न हो सकते हैं और अपने समुदायों के जीवन के विशिष्ट तरीकों के संरक्षण में योगदान दे सकते हैं, जो उनके आत्मनिर्णय के अधिकार का अभिन्न अंग हैं।"

महाधर्माध्यक्ष ने कहा, आदिवासी युवा "पीढ़ियों के बीच पुल के रूप में काम करते हैं, अपने समुदायों के भीतर वे अंतर-पीढ़ीगत संवाद, समझ और सहयोग को बढ़ावा देते हैं।"

वे "पैतृक भूमि, प्राकृतिक संसाधनों और पारिस्थितिक तंत्र की सुरक्षा हेतु सहयोग देने में भी सबसे आगे हैं, जो आदिवासी लोगों की पहचान का एक प्रमुख घटक है।"

संवाद का महत्व

महाधर्माध्यक्ष ने आदिवासी लोगों के साथ बातचीत को प्रोत्साहित किया, और आगे बताया कि कैसे बातचीत और पहचान "परस्पर एकांतिक" नहीं हैं। उन्होंने पूरी तरह बंद, एक ऐतिहासिक, स्थिर 'जनजातीयवाद' - जो किसी भी प्रकार के सम्मिश्रण को अस्वीकार करता है - के बजाय, राष्ट्रों से मुलाकात की संस्कृति को बढ़ावा देने का आग्रह किया।

वाटिकन-राजनयिक ने पोप फ्राँसिस के शब्दों के साथ अपना वक्तव्य समाप्त किया कि "ईश्वर, सभी लोगों और जो कुछ भी अस्तित्व में है, उनके निर्माता और पिता, आज हमें नफरत, आक्रोश, विभाजन, हिंसा और युद्ध को बढ़ावा देने से बचने, बल्कि सार्वभौमिक भाईचारे, स्वतंत्रता, न्याय, संवाद, पारस्परिक मुठभेड़, प्रेम और शांति के हमारे मानवीय आह्वान के साथ जीने और गवाही देने के लिए कहते हैं।"

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

18 April 2024, 15:46