2023.11.07 यूएन में वाटिकन के स्थायी पर्यवेक्षक, महाधर्माध्यक्ष गाब्रिएल काच्चा 2023.11.07 यूएन में वाटिकन के स्थायी पर्यवेक्षक, महाधर्माध्यक्ष गाब्रिएल काच्चा  

परमधर्मपीठ ने युद्ध क्षेत्रों में नागरिकों की प्रभावी सुरक्षा का आग्रह किया

न्यूयॉर्क में सशस्त्र संघर्ष में नागरिकों की सुरक्षा पर एक खुली बहस को संबोधित करते हुए, संयुक्त राष्ट्र में परमधर्मपीठ के स्थायी पर्यवेक्षक ने नागरिक बुनियादी ढांचे पर हमलों, आबादी वाले क्षेत्रों में अंधाधुंध हथियारों के उपयोग और मानवीय कर्मियों पर बढ़ते हमलों की निंदा की।

वाटिकन न्यूज

न्यूयार्क, शुक्रवार 24 मई 2024 : परमधर्मपीठ ने संघर्ष के दौरान अधिक जोखिम का सामना करने वाले लोगों की प्रभावी सुरक्षा के लिए अपने तत्काल आह्वान को दोहराया है, जिसमें मानव सुरक्षा कर्मी, स्वास्थ्य सेवा कर्मी, धर्मसंघी, पत्रकार, विस्थापित व्यक्ति, महिलाएं, बच्चे और विकलांग व्यक्ति शामिल हैं।

बुधवार को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव 1265 की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर सुरक्षा परिषद सुरक्षा की खुली बहस में बोलते हुए यूएन संगठन में वाटिकन के स्थायी पर्यवेक्षक, महाधर्माध्यक्ष गाब्रिएल काच्चा ने टिप्पणी की कि दुनिया भर में संघर्षों में नाटकीय वृद्धि के साथ, नागरिकों की सुरक्षा आज पहले से कहीं अधिक जरूरी है।

युद्ध में कोई भी स्थान नागरिकों के लिए सुरक्षित  नहीं 

अपने संबोधन में महाधर्माध्यक्ष काच्चा ने इस तथ्य की ओर इशारा किया कि आधुनिक युद्ध में कोई भी स्थान अब नागरिकों के लिए सुरक्षित आश्रय नहीं है: स्कूल, अस्पताल और पूजा स्थल जैसे नागरिक बुनियादी ढाँचे, "विनाशकारी लक्ष्य बन गए हैं, जो निर्दोष और असहाय लोगों के जीवन को असंगत रूप से प्रभावित कर रहे हैं।"

इस संबंध में, वाटिकन पर्यवेक्षक ने संघर्ष क्षेत्रों में पूजा स्थलों की विशेष सुरक्षा का आह्वान किया किया और कहा, कि ये स्थल केवल प्रार्थना-अर्चना का स्थान नहीं हैं, बल्कि जरूरतमंद लोगों के लिए सहायता और सुरक्षा के स्थान के रूप में भी काम करते हैं।

आबादी वाले क्षेत्रों में अंधाधुंध हथियारों का इस्तेमाल

वाटिकन पर्यवेक्षक ने आबादी वाले क्षेत्रों में बारूदी सुरंगों, क्लस्टर गोला-बारूद और विस्फोटक हथियारों जैसे अंधाधुंध हथियारों के उत्पादन, भंडारण और इस्तेमाल को रोकने के लिए परमधर्मपीठ के बार-बार किए गए आह्वान को दोहराया। अपने काम के लिए यूएन माइन एक्शन सर्विस की सराहना करते हुए उन्होंने आबादी वाले क्षेत्रों में विस्फोटक हथियारों के इस्तेमाल पर राजनीतिक घोषणा के कार्यान्वयन का आग्रह किया।

मानवीय कर्मियों पर बढ़ते हमलों पर चिंता

अंत में, महाधर्माध्यक्ष काच्चा ने परमधर्मपीठ की ओर से युद्ध के प्रभावों से पीड़ित लोगों को भोजन, पानी और दवा जैसी आपूर्ति में बाधा डालने के किसी भी प्रयास की दृढ़ निंदा की, साथ ही मानवीय और चिकित्सा कर्मियों पर अंधाधुंध हमलों की भी निंदा की, जो जमीन पर आबादी की मदद करने के लिए अपने जीवन को खतरे में डालते हैं।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

24 May 2024, 11:14