खोज

संत पेत्रुस का कोष, आइए संत पापा फ्राँसिस को उनके मिशन में मदद करें

रविवार 30 जून को पूरी दुनिया में संत पापा का ‘चारिटी दिवस’ मनाया जाता है। हर योगदान, चाहे वह कितना भी छोटा क्यों न हो, पेत्रुस के उत्तराधिकारी की गतिविधि के लिए एक महत्वपूर्ण समर्थन है जो हर किसी के करीब रहना चाहते हैं, खासकर उन लोगों के पास जो पीड़ित हैं।

वाटिकन न्यूज

वाटिकन सिटी, मंगलवार 25 जून 2024 : यह संत पापा को हर किसी के और भी करीब आने में मदद करने का एक अवसर है, खासकर उन लोगों के जो पीड़ित हैं। रविवार 30 जून को मनाया जाने वाला संत पापा का ‘चारिटी दिवस’ दुनिया भर के समुदायों को संत पेत्रुस के कोष में दान करने और इस प्रकार रोम के धर्माध्यक्ष के मिशन का समर्थन करने की संभावना का संकेत देता है। शांति का मिशन, परोपकार का, उन लोगों से निकटता का जो स्वयं को कठिनाई में पाते हैं।

एक दान, जो इस विशेष दिन के साथ-साथ वर्ष के किसी अन्य दिन में भी दी जा सकती है, कोई भी संत पापा फ्राँसिस के विश्वव्यापी मिशन में सक्रिय रूप से सहयोग कर सकता है, जो युद्धों से, हथियारों की होड़ से, अन्याय से, कई गरीब लोगों की पीड़ा से, मानव जीवन की पवित्रता और व्यक्ति की गरिमा पर हमलों से तबाह दुनिया में हमारे समय में यह इतना आवश्यक कभी नहीं था।

संत पापा परमधर्मपीठीय विभागों द्वारा की गई सेवा गतिविधियों के माध्यम से, जो उन्हें दैनिक आधार पर सहायता करते हैं, उनकी आवाज़ को उजागर करते हैं और कई कठिन परिस्थितियों में उनकी ठोस निकटता तक पहुँचते हैं। यह कठिनाई में फंसे लोगों और परिवारों के पक्ष में धर्मार्थ कार्यों का समर्थन करता है, प्राकृतिक आपदाओं और युद्धों से प्रभावित आबादी की मदद करता है।

संत पेत्रुस के उत्तराधिकारी का संदेश एक विश्वव्यापी संदेश है, जो सुसमाचार से निकलता है और जिसे सभी तक पहुँचने के लिए हममें से प्रत्येक के समर्थन की आवश्यकता है। इसलिए संत पापा की मदद करें, उनके मिशन में सहयोग करने के लिए अपना योगदान दें, सभी भौगोलिक और अस्तित्वगत परिधियों के साथ उनकी निकटता को संभव बनाएं, उनके संदेश और उनकी भविष्यसूचक आवाज को दुनिया भर में लाने में सहयोग करें, शांति और भाईचारे के पक्ष में उनके अथक कार्यों का समर्थन करें। .

‘संत पेत्रुस का कोष’ एक ऐसा दान है जो छोटा हो सकता है लेकिन इसका प्रतीकात्मक मूल्य बहुत बड़ा है। यह कलीसिया से संबंधित होने की भावना और रोम के धर्माध्यक्ष के प्रति हमारे प्यार को मजबूत करने का एक ठोस तरीका है, जो दान में सभी कलीसियाओं की अध्यक्षता करते हैं। जो लोग संत पेत्रुस का कोष में दान देते हैं, वे न केवल संत पापा को पीड़ित लोगों की मदद करने में मदद करते हैं, बल्कि सुसमाचार की घोषणा करने के उनके मिशन में भाग लेते हैं और उस सेवा में सहयोग करते हैं जो संत पापा परमधर्मपीठ के विभाग और नेटवर्क के माध्यम से स्थानीय कलीसियाओं को प्रदान करते हैं। दुनिया में उनके प्रतिनिधि समग्र मानव विकास, शिक्षा, शांति, न्याय और भाईचारे को बढ़ावा देने का समर्थन करते हैं।

Donate now  : https://www.obolodisanpietro.va/en/dona.html

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

25 June 2024, 15:15