वाटिकन क्रिकेट टीम यू.के. दौरे के लिए लंदन रवाना हुई
वाटिकन न्यूज
वाटिकन सिटी, शुक्रवार 28 जून 2024 : वाटिकन संत पेत्रुस क्रिकेट टीम अपने दसवें ‘लाइट ऑफ फेथ’ दौरे के लिए लंदन के लिए रवाना हो चुकी है। इस साल के संस्करण में वाटिकन इंग्लैंड के 60 से अधिक उम्र के लोगों, संत मेरी यूनिवर्सिटी और विंडसर कैसल में एक बहुप्रतीक्षित मैच में किंग्स इलेवन के साथ खेलेगा।
दोस्ती, एकता, आशा
2014 में इसके गठन के बाद से यह टीम का दसवां ‘लाइट ऑफ फेथ’ दौरा है; पिछले गंतव्यों में पुर्तगाल, इटली, अर्जेंटीना, केन्या, माल्टा, स्पेन और यू.के. शामिल हैं।
इस साल की यात्रा का उद्देश्य, हमेशा की तरह, काथलिक कलीसिया और मेजबान देश के बीच संवाद और दोस्ती को बढ़ावा देना है। टीम के सोशल मीडिया पेज पर एक पोस्ट में "दोस्ती, एकता और सुसमाचार की आशा का संदेश फैलाने" की बात कही गई है।
इस बात पर भी जोर दिया गया है कि खिलाड़ी, जो रोम में रहने वाले सभी सेमिनेरियन और पुरोहित हैं, काथलिक पुरोहिताई के लिए 'राजदूत' हैं।
जैसा कि टीम के निदेशक, फादर इमोन ओ'हिगिन्स ने प्रस्थान से पहले रोम में एक बैठक में टीम को याद दिलाया, वे शायद एकमात्र काथलिक पुरोहित होंगे जिनसे वे कभी मिलेंगे।
खेल: बुरे समय में एक पुल
वाटिकन टीम - आधिकारिक तौर पर वाटिकन (संत पेत्रुस) क्रिकेट टीम - एथलेटिका वाटिकाना का हिस्सा है, जो वाटिकन के सभी एथलीटों को एक साथ लाने वाला एक छत्र संगठन है।
इस वर्ष की शुरुआत में, संत पापा फ्राँसिस ने एथलेटिका वाटिकाना को "भाईचारा, समावेश और एकजुटता को बढ़ावा देने" और "खिलाड़ियों और लोगों के बीच ख्रीस्तीय धर्म की गवाही देने" के लिए अपनी प्रतिबद्धता के लिए धन्यवाद दिया।
संत पापा ने कहा, "हम जिस विशेष रूप से अंधकारमय ऐतिहासिक क्षण में जी रहे हैं, उसमें खेल पुल बना सकते हैं, बाधाओं को तोड़ सकते हैं और शांतिपूर्ण संबंधों को बढ़ावा दे सकते हैं।"
यात्रा
वाटिकन की टीम शुक्रवार, 28 जून को यूके समय के अनुसार दोपहर के समय लंदन पहुँच रही है।
शनिवार, 29 जून को, उनके पहले दो मैच हैं, दोनों ही वर्मस्ले एस्टेट में इंग्लैंड ओवर 60 के खिलाफ़ हैं।
अगला मुक़ाबला सोमवार, 1 जुलाई को होगा, टीम अरुंडेल कैसल के ट्विकेनहैम में स्थित काथलिक संस्थान संत मेरी यूनिवर्सिटी से टीम से मुकाबला करेगी।
फिर, बुधवार को, वे विंडसर कैसल में किंग्स ग्यारह-किंग चार्ल्स की टीम के खिलाफ़ खेलेंगे, जो ब्रिटिश शाही परिवार के निवासों में से एक है।
गुरुवार, 4 जुलाई को वेस्टमिंस्टर एब्बे के दौरे के बाद, टीम 5 जून को रोम लौटेगी।
वाटिकन न्यूज़ यात्रा के दौरान टीम के साथ यात्रा करेगी और नियमित अपडेट और मैच रिपोर्ट प्रदान करेगी।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here