महाधर्माध्यक्ष पॉल रिचर्ड गलाघेर का अभिवादन करते हुए राष्ट्रपति फर्दीनंद मार्कोस जूनियर महाधर्माध्यक्ष पॉल रिचर्ड गलाघेर का अभिवादन करते हुए राष्ट्रपति फर्दीनंद मार्कोस जूनियर  

शांति को बढ़ावा देने के लिए महाधर्माध्यक्ष गलाघेर फिलीपींस में हैं

फिलीपींस की अपनी यात्रा के दूसरे दिन, राज्यों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के साथ संबंधों के लिए वाटिकन सचिव ने राष्ट्रपति मार्कोस जूनियर और विदेश मामलों के सचिव के साथ मुलाकात की।

वाटिकन समाचार

मनिला,मंगलवार 2 जुलाई 2024 : वाटिकन राज्य सचिव 1 जुलाई से फिलीपींस में हैं और 5 जुलाई तक दक्षिण-पूर्व एशियाई देश में रहेंगे। मनिला में मलाकानांग के राष्ट्रपति भवन में महाधर्माध्यक्ष पॉल रिचर्ड गलाघेर का अभिवादन करते हुए राष्ट्रपति फर्दीनंद मार्कोस जूनियर ने कहा, "हम न केवल एक काथलिक देश हैं, बल्कि एक बहुत ही काथलिक देश हैं।" राष्ट्रपति ने कहा, "हम कई वर्षों से वेटाकन के साथ मिलकर काम करते आ रहे हैं।"

नियम-आधारित अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था

मंगलवार की सुबह राष्ट्रपति मार्कोस से मिलने से पहले, महाधर्माध्यक्ष गलाघेर का स्वागत फिलीपींस गणराज्य के विदेश मामलों के सचिव एनरिक मनालो ने किया। उन्होंने फिलीपींस और परमधर्मपीठ से संबंधित आम मुद्दों पर चर्चा की। नियम-आधारित अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था को बनाए रखने के लिए फिलीपींस की दृढ़ प्रतिबद्धता को व्यक्त करते हुए, मंत्री ने कहा, "हम दुनिया भर में शांति, मानवाधिकारों और विकास सहयोग को बढ़ावा देने में परमधर्मपीठ के योगदान को पहचानते हैं।"

महाधर्माध्यक्ष गलाघेर और फिलिपींस के विदेश मामलों के सचिव एनरिक मनालो
महाधर्माध्यक्ष गलाघेर और फिलिपींस के विदेश मामलों के सचिव एनरिक मनालो

साझा मूल्य

महाधर्माध्यक्ष गलाघेर ने कहा कि परमधर्मपीठ दक्षिण-पूर्व एशियाई देश के साथ अपने संबंधों को विशेष महत्व देता है क्योंकि फिलीपीन काथलिक कलीसिया हमारे कई समुदायों की भलाई के लिए दुनिया भर में बहुत महत्वपूर्ण योगदान देती है।

उन्होंने कहा कि फिलिपिनो काथलिक, “सुसमाचार प्रचार और सुसमाचार साझा करने के लिए उत्कृष्ट एजेंट हैं।”

महाधर्माध्यक्ष गलाघेर ने कहा कि इस समय परमधर्मपीठ के लिए प्राथमिकताएँ “आज दुनिया में बहुत सारे संघर्ष हैं, वहां संवाद और बातचीत के माध्यम से शांति को बढ़ावा देने की आवश्यकता है।”

उन्होंने कहा, “हम मानते हैं कि इनमें से कई पहलुओं में, परमधर्मपीठ और फिलीपींस गणराज्य समान मूल्यों, चीजों के समान दृष्टिकोण को साझा करते हैं, और इसलिए हम भविष्य में भी एक साथ काम करने में सक्षम होंगे,”

कार्यक्रम

महाधर्माध्यक्ष गलाघेर की फिलीपींस यात्रा के कार्यक्रम में 3 जुलाई को उत्तरी मिंदानाओ क्षेत्र के मलयबले का दौरा शामिल है, जहां वे फिलीपींस के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के पूर्ण सत्र में भाग लेंगे।

अगले दिन, 4 जुलाई को धर्माध्यक्षों के साथ मिलकर, महाधर्माध्यक्ष गलाघेर मलयबले में प्भु के के रुपांतरण मठ में धर्माध्यक्षों के साथ पवित्र मिस्सा समारोह में भाग लेंगे।

अंत में, शुक्रवार 5 जुलाई को, महाधर्माध्यक्ष गलाघेर मनिला में विदेश सेवा संस्थान में विदेश मंत्रालय से संबंधित एक सम्मेलन में भाग लेंगे।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

02 July 2024, 15:33