2024.06.27 वाटिकन संत पेत्रुस क्रिकेट टीम 2024.06.27 वाटिकन संत पेत्रुस क्रिकेट टीम  

करीबी मुकाबले में वाटिकन क्रिकेट टीम ने संत मेरी यूनिवर्सिटी को हराया

11वीं सदी के एक आलीशान महल की छाया में खेले गए मैच में वाटिकन क्रिकेट टीम ने कड़ी मेहनत से जीत दर्ज की।

वाटिकन न्यूज

लंदन, बुधवार 03 जुलाई 2024 :  सोमवार को वाटिकन क्रिकेट टीम का सामना लंदन के ट्विकेनहैम में स्थित काथलिक संस्थान संत मेरी यूनिवर्सिटी से हुआ।

यह मैच इंग्लैंड के दक्षिणी तट पर शानदार अरुंडेल क्रिकेट मैदान पर खेला गया। वहां का पिच अरुंडेल कैसल से कुछ ही दूरी पर है, जिसके कुछ हिस्से 11वीं सदी के हैं और जो कभी संत और शहीद फिलिप हॉवर्ड का घर हुआ करता था।

मैच

जब वाटिकन की टीम महल के दौरे के बाद पिच पर पहुँची, तो ऐसा लग रहा था कि यह एक अच्छा मैच होगा। संत मेरी की टीम इस अवसर के लिए विशेष रूप से बनाई गई थी और इसमें इंग्लैंड की पुरुष बधिर क्रिकेट टीम का एक खिलाड़ी भी शामिल था।

वाटिकन ने बल्लेबाजी की शुरुआत की। उन्होंने अच्छी और लगातार बल्लेबाजी की और एक बेहतरीन अंतिम धक्का देकर उनका कुल स्कोर 5 विकेट पर 136 रन हो गया।

संत मेरी ने तुरंत वापसी की और एक प्रभावशाली ओपनिंग साझेदारी की जो दसवें ओवर के अंत तक चली।

हालांकि, एक बार जब उन्होंने अपना पहला विकेट लिया, तो वाटिकन के गेंदबाज़ दबाव बढ़ाने में सक्षम हुए, जिससे बॉल लगातार रन रहित होती रहीं। खेल आखिरी ओवर तक रोमांचक बना रहा, जिसमें ब्रिटिश टीम अंततः केवल पांच रन से पीछे रह गई, कुल स्कोर 5 विकेट पर 131 रन था।

पुल बनाना

जब संत पापा फ्राँसिस ने हाल ही में एथलेटिका वाटिकाना से मुलाकात की तो उन्होंने खेल की शक्ति पर जोर देते हुए कहा था कि खेल "पुल बनाता है, बाधाओं को तोड़ता है और शांतिपूर्ण संबंधों को बढ़ावा देता है"।

यह एक ऐसा विषय था जिसे संत मेरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एंथनी मैकलारन ने पारी के बीच वाटिकन न्यूज के साथ एक साक्षात्कार में उठाया। कुलपति ने मैच में मौजूद खिलाड़ियों की पृष्ठभूमि की विविधता पर जोर दिया। उन्होंने कहा, "हमारे पास दुनिया के विभिन्न हिस्सों से प्रतिस्पर्धा करने वाले बहुत से लोग हैं, लेकिन उनमें क्रिकेट के प्रति प्रेम और कलीसिया के प्रति प्रेम एक समान है। यह जश्न मनाने लायक बात है।"

किंग्स टीम के खिलाफ आगामी मैच

अगले दिन, वाटिकन टीम ने चैपल रॉयल - किंग चार्ल्स के निजी प्रार्थना स्थल - का दौरा किया, जिसमें एक विश्वव्यापी सेवा शामिल थी। यह दौरा टीम के अगले मैच की तैयारी का हिस्सा था, जो बुधवार को विंडसर कैसल के शाही निवास पर किंग्स इलेवन के साथ मुकाबला था।

इसमें वाटिकन में यूके के राजदूत क्रिस ट्रॉट भी शामिल थे। उन्होंने कहा कि आगामी मैच न केवल विश्वव्यापी होगा, क्योंकि किंग चार्ल्स एंग्लिकन कलीसिया के प्रमुख हैं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय भी होगा, दो संप्रभु राज्यों के बीच टकराव।

राजदूत ट्रॉट ने कहा कि यह वाटिकन और यूनाइटेड किंगडम के बीच संबंधों के आकर्षक और जटिल इतिहास की याद दिलाता है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

03 July 2024, 17:08