जी 20 में कार्डिनल परोलिन : सुधार मानव अधिकार सुनिश्चित करे
वाटिकन न्यूज
ब्राजील, मंगलवार, 19 नवंबर 2024 (रेई) : ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में जी-20 शिखर सम्मेलन में वाटिकन के राज्य सचिव कार्डिनल पिएत्रो परोलिन ने “वैश्विक शासन संस्थाओं में सुधार” विषय पर बात की। सोमवार को शिखर सम्मेलन के अध्यक्ष को संबोधित करते हुए उन्होंने पिछली सदी में राष्ट्र-राज्यों से अंतर्राष्ट्रीय बहुपक्षीय संगठनों में सत्ता परिवर्तन को रेखांकित किया।
21वीं की ओर
द्वितीय विश्व युद्ध के बाद, कार्डिनल परोलिन ने स्वतंत्रता प्राप्त करनेवाले देशों की संख्या में वृद्धि की ओर इशारा किया जिसने राजनीतिक विश्व परिदृश्य की संरचना को बदल दिया।
परिणामस्वरूप, अंतर्राष्ट्रीय बहुपक्षीय संगठन "21वीं सदी की मांगों का जवाब देने में चुनौतियों का सामना करते हुए दिखाई दे रहे हैं।"
समाधान के तौर पर, कार्डिनल ने बदलाव का आह्वान करते हुए कहा, “उन ढांचों पर पुनर्विचार करना चाहिए जो प्रभावी अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को सुगम बनाएँ।”
उन्होंने शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने के महत्व पर जोर दिया, साथ ही यह भी सीखा कि नई चुनौतियों का सामना कैसे किया जाए और “ऐसे वैश्विक तंत्र कैसे बनाए जाएं जो पर्यावरण, सार्वजनिक स्वास्थ्य, सांस्कृतिक और सामाजिक मुद्दों के साथ-साथ कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर भी प्रतिक्रिया दे सकें।”
इन सभी विकासों में मौलिक मानवाधिकारों, सामाजिक अधिकारों और पर्यावरण की देखभाल के प्रति सम्मान को ध्यान में रखना चाहिए।
एक उपदेश और एक योजना
पोप फ्राँसिस के प्रेरितिक प्रबोधन लौदाते देयुम देउम का संदर्भ देते हुए, कार्डिनल पारोलिन ने “एक व्यक्ति या अत्यधिक शक्तिशाली अभिजात वर्ग में केंद्रित वैश्विक प्राधिकरण” के खिलाफ चेतावनी दी।
उन्होंने कहा कि विश्व सरकारों के लिए भविष्य के किसी भी सुधार में सहायता और समान भागीदारी के सिद्धांतों को ध्यान में रखना चाहिए, ताकि, जैसा कि पोप ने लिखा है, प्रभावी वैश्विक नियम “इस वैश्विक सुरक्षा के लिए ‘प्रावधान’ की अनुमति दे सकें।”
ऐसा करने के लिए, वाटिकन के राज्य सचिव ने प्रस्ताव दिया कि धनी राष्ट्र अपने पिछले निर्णयों के प्रभाव को पहचानें और उन देशों के ऋण माफ करें जो उन्हें कभी चुकाने में सक्षम नहीं होंगे।
उन्होंने कहा, "यह उदारता के सवाल से कहीं अधिक न्याय का मामला है।"
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here