जयन्ती वर्ष के कार्यक्रमों का प्रस्तुतिकरण जयन्ती वर्ष के कार्यक्रमों का प्रस्तुतिकरण  (ANSA)

जयन्ती वर्ष के कार्यक्रमों पर वाटिकन मीडिया का कवरेज

वाटिकन मीडिया काथलिक कलीसिया द्वारा घोषित जयन्ती वर्ष 2025 के कार्यक्रमों की पूरी कवरेज प्रदान करेगा। जयन्ती वर्ष का शुभारम्भ सन्त पापा फ्राँसिस क्रिसमस की पूर्वसन्ध्या 24 दिसम्बर को वाटिकन स्थित सन्त पेत्रुस महागिरजाघर का पवित्र द्वार खोलकर करेंगे।

वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 20 दिसम्बर 2024 (रेई, वाटिकन रेडियो): वाटिकन मीडिया काथलिक कलीसिया द्वारा घोषित जयन्ती वर्ष 2025 के कार्यक्रमों की पूरी कवरेज प्रदान करेगा। जयन्ती वर्ष का शुभारम्भ सन्त पापा फ्राँसिस क्रिसमस की पूर्वसन्ध्या 24 दिसम्बर को वाटिकन स्थित सन्त पेत्रुस महागिरजाघर का पवित्र द्वार खोलकर करेंगे।

दिसम्बर माह के प्रार्थना मनोरथ के लिये सन्त पापा फ्राँसिस ने एक विडियो सन्देश के माध्यम से हम सबको आमंत्रित किया है कि हम इस वर्ष के दौरान प्रार्थना करें ताकि  यह जयंती "हमारे विश्वास को मजबूत करे, हमारे जीवन के बीच में पुनर्जीवित मसीह को पहचानने में हमारी मदद करे और हमें ख्रीस्तीय आशा के तीर्थयात्रियों में परिणत कर दे।"

वाटिकन मीडिया

संपूर्ण विश्वव्यापी कलीसिया के लिए पवित्र द्वार खुलने की इस घटना के आयोजन को वाटिकन मीडिया के माध्यम से विश्व के समस्त लोगों द्वारा अनुभव किया जा सकता है और साझा किया जा सकता है। लगभग 53 भाषाओं में  वाटिकन रेडियो और वाटिकन न्यूज़, वाटिकन समाचार पत्र और इन्टरनेट पोर्टलों जैसे विडियो न्यूज़ और यू ट्यूब कार्यक्रमों के अतिरिक्त विश्व भर के प्रसारकों, समाचार पत्रों और सामाजिक प्लेटफार्मों के साथ किए गए समझौतों के माध्यम से इन खास आयोजनों को प्रसारित किया जाता रहेगा।

वाटिकन से प्रसारित एक विज्ञप्ति में कहा गया कि जो लोग रोम नहीं आ पाएंगे, उन्हें आध्यात्मिक सामीप्य प्रदान करने के अलावा, यह मल्टीमीडिया यात्रा जयन्ती वर्ष और सार्वभौमिक कलीसिया से जुड़ी धार्मिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को फिर से खोजने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करेगा।

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

20 December 2024, 11:44