कोविड-19 के दूसरे चरण में विभिन्न देशों की स्थिति
उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी
यूरोपीय संघ ने वैक्सीन की खोज को वित्त देने के लिए दाताओं के सम्मेलन में 7.4 बिलियन यूरो जमा किया है। इटली में कोविड-19 के दूसरे चरण की शुरूआत बिना अधिक कठिनाई के 4 मई को हुई, जहाँ अधितर लोग अब भी अपने घरों से ही काम कर रहे हैं जबकि उद्योगों में काम करने के लिए सुरक्षा के अच्छे इंतजान किये गये है।
इटली के समान स्थिति वाले अन्य देशों ने भी कोविड-19 के दूसरे चरण में प्रवेश किया गया, जिसमें बेल्जियम और स्पेन में कम्पनियों और उन स्थानों पर काम किया जा सकता है, जहाँ लोगों की भीड़ नहीं होती है। नईजीरिया और रूवांडा को भी खोल दिया गया है। बुर्किना फासो को आज खोला जा रहा है।
फ्राँस एवं लक्ष्मबर्ग में दूसरा चरण 11 मई को लागू होगा। जापान 31 मई तक लॉकडाउन में है। भारत में लॉकडाउन 17 मई तक जारी रहेगा। विश्वभर में करीब 250,000 लोग कोरोना वायरस के शिकार हुए हैं।
अमरीका जहाँ अब तक 68,000 लोगों की मौत हो चुकी है महामारी विज्ञान के मॉडल पर आधारित अनुमान से कहा जा रहा है कि जून तक यह संख्या बढ़कर करीब 1,00,000 हो सकती है। अमरीका द्वारा चीन पर लगाये गये आरोपों के जवाब में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि इन आरोपों का कोई सबूत नहीं है।
नीदरलैंड में, वायरस को बेअसर करने में सक्षम एक आशाजनक एंटीबॉडी की पहचान की गई है।
सीरिया के अधिकारियों ने कहा है कि सीरियाई आसमान पर देश के उत्तर एवं पूर्व में इस्राएली रॉकेट देखा गया। इस्राएली सेना ने वास्तव में सीरिया के सैन्य पदों और ईरानी हिजबुल्लाह से संबंधित समूहों के खिलाफ कई अपराध शुरू किए हैं।
अफगानिस्तान के कंधार में सुरक्षाबलों के कम से कम 5 सदस्यों को कार बम ने मारा है। हमले का दावा तालिबान ने किया।
अर्जेंटीना ने कर्ज को लेकर समझौता करने का प्रयास किया है लेकिन प्रस्तावित ओफर को तीन प्रमुख लेनदारों ने अस्वीकार कर दिया। अंतिम जवाब शुक्रवार को दिये जाने की उम्मीद है।
बेनेजुएला पर हमला करने के प्रयास में 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें से 2 अमराकी हैं। राष्ट्रपति मादूरो ने दो अमरीकियों पर आरोप लगाया है कि वे डॉनल्ड ड्रम्प के सुरक्षा बल में से हैं। वेनेजुएला के न्यायालय ने जुआन गुएदो पर भाड़े के सैनिकों को भर्ती करने का आरोप लगाया है।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here