खोज

जेनिन शरणार्थी शिविर में फिलिस्तीनी आतंकवादियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर सैन्य अभियान शुरू जेनिन शरणार्थी शिविर में फिलिस्तीनी आतंकवादियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर सैन्य अभियान शुरू   (ANSA)

इजरायली सैनिकों ने वेस्ट बैंक में जेनिन शरणार्थी शिविर को निशाना बनाया

इजरायल ने वेस्ट बैंक में जेनिन शरणार्थी शिविर में फिलिस्तीनी आतंकवादियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर सैन्य अभियान शुरू किया है।

वाटिकन न्यूज

सोमवार को, इजरायली सेना ने उत्तरी कब्जेवाले वेस्ट बैंक में जेनिन शरणार्थी शिविर पर सैनिकों, ड्रोन और हेलीकॉप्टरों द्वारा कम से कम दस हवाई हमले किए।

रिपोर्टों से पता चलता है कि मानवरहित ड्रोन द्वारा किए गए हवाई हमलों में कम से कम सात फिलिस्तीनी मारे गए हैं और दो दर्जन अन्य घायल हो गए हैं।

सोमवार तक, लगभग 150 बख्तरबंद वाहन और लगभग 1,000 सैनिकों ने शिविर पर घेराबंदी जारी रखी, जो इजरायली-फिलिस्तीनी हिंसा के लिए जाना जाता है। इज़रायली सेना ने कहा कि ऑपरेशन हथियारों को नष्ट करने और जब्त करने के लिए था।

फिलिस्तीनी समाचार एजेंसी वाफा (WAFA) ने बताया कि इजरायली सेना ने शिविर के भीतर सड़कों को काटा, घरों पर कब्जा कर लिया और छतों पर निशानेबाज तैनात कर दिया है।

फ़िलिस्तीनी राष्ट्रपति के प्रवक्ता नबील अबू रूडीनेह ने कहा: 'हमारे फ़िलिस्तीनी लोग घुटने नहीं टेकेंगे, आत्मसमर्पण नहीं करेंगे, सफ़ेद झंडा नहीं उठाएंगे और इस क्रूर आक्रमण के सामने अपनी जमीन पर डटे रहेंगे।'

अन्यत्र, वेस्ट बैंक में रामल्ला के पास इज़रायली गोलीबारी में एक 21 वर्षीय फ़िलिस्तीनी की मौत हो गई।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

04 July 2023, 16:08