सीरिया के लिए सीमा-पार सहायता विस्तार के प्रस्ताव पर, सुरक्षा परिषद में असहमति
वाटिकन समाचार
न्यूयॉर्क,शनिवार 15 जुलाई 2023 (वाटिकन न्यूज) : सीरिया के पश्चिमोत्तर इलाक़े में मानवीय सहायता की आपूर्ति की अनुमति में ये बाधा, ऐसे समय उत्पन्न हो रही है जब 12 वर्षों से गृहयुद्ध से जूझ रहे देश में, मानवीय सहायता की ज़रूरतें बहुत ज़्यादा हैं। साथ ही, फ़रवरी में दोहरे भूकम्प ने भी इस इलाक़े में भारी तबाही मचाई।
संयुक्त राष्ट्र और उसके साझीदार संगठन, मानवीय सहायता बाब-अल-हवा नामक सीमा चौकी के ज़रिए, सीरिया के पश्चिमोत्तर क्षेत्र में पहुँचाने की अनुमति देने वाले प्रस्ताव की समय सीमा, एक वर्ष के लिए बढ़ने की उम्मीद लगाए हुए थे।
देश के विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्रों में सहायता प्राप्त करना महत्वपूर्ण है, क्योंकि लगभग चार मिलियन लोग इस पर निर्भर हैं। सुरक्षा परिषद ने सीरिया में सीमा-पार से मानवीय सहायता पहुँचाने की व्यवस्था पहली बार वर्ष 2014 में स्थापित की थी, जो आरम्भ में चार सीमा चौकियों से आनी थी। अब उनमें से केवल एक बाब-अल-हवा नामक चौकी ही बची है।
हर महीने ट्रकों के ज़रिए, दवाएँ, सुरक्षित पानी, भोजन, आश्रय सामान और अन्य चीज़ें, सीरिया के भीतर लगभग 27 लाख लोगों तक पहुँचाई जाती हैं। सीरिया ने फ़रवरी 2023 में आए भूकम्प के बाद, तो अन्य सीमा चौकियाँ भी खोली थीं।
सहमति प्रयास जारी
हालाँकि, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने पिछले नौ वर्षों से तुर्की से बाब अल-हवा के माध्यम से डिलीवरी को अधिकृत किया है, गुरुवार को ऑपरेशन का विस्तार करने पर सहमत होने में विफल रही।
बाब अल-हवा क्रॉसिंग के उपयोग के लिए नौ महीने के विस्तार पर वैसे तो, सुरक्षा परिषद के 15 में से 13 सदस्यों ने, इस प्रस्ताव के समर्थन में मतदान किया, मगर इस पर रूस ने अपने वीटो अधिकार का प्रयोग कर दिया, जोकि सुरक्षा परिषद का एक स्थाई सदस्य है। एक अन्य स्थाई सदस्य चीन, इस प्रस्ताव पर मतदान से अनुपस्थित रहा।
दूसरा प्रस्ताव रूस ने पेश किया था जिसमें सीमा-पार सहायता की अनुमति छह महीने के लिए बढ़ाने की बात कही गई थी। इस प्रस्ताव को चीन का समर्थन हासिल था।
हालाँकि, संयुक्त राष्ट्र छह महीने तक डिलीवरी जारी रखने की सीरियाई योजना पर विचार कर रहा है। जैसा कि सीरिया डिलीवरी पर नियंत्रण का दावा करना चाहता है, सीरियाई राजदूत बासम सब्बाघ ने कहा कि दमिश्क ने बाब अल-हवा के माध्यम से सहायता देने का 'संप्रभु निर्णय' लिया है और सीरियाई सरकार के पूर्ण सहयोग और समन्वय में डिलीवरी को फिर से शुरू करने की अनुमति देगा।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here