इक्वाडोर राष्ट्रपति चुनाव के प्रत्याशी इक्वाडोर राष्ट्रपति चुनाव के प्रत्याशी  (AFP or licensors)

इक्वाडोर, राष्ट्रपति चुनाव का दूसरा दौर

इक्वोडोर में राष्ट्रपित चुनाव का दूसरा दौर 15 अक्टूबर को।

वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, सोमवार, 21 अगस्त 2023 (रेई) इक्वाडोर में राष्ट्रपति चुनाव अब 15 अक्टूबर को दूसरे दौर में समपन होगा, क्योंकि पहले दौर में किसी को स्पष्ट बहुमत प्राप्त नहीं हुआ।

राष्ट्रपति चुनाव के पहले दौरा के मतदान में किसी को पचास प्रतिशत या दस अंकों की बढ़त के साथ चालीस प्रतिशत वोट नहीं मिलना 9 अगस्त को फर्नांडो विलाविचेंसियो की हत्या ने उपरांत कानून-व्यवस्था और बढ़ती नशीली दवाओं की तस्करी पर लगाम कसने की मतदाताओं की इच्छा को स्पष्ट करता है।

चुनाव का यह परिणाम अपराध को प्रभावी ढंग से खत्म करना और कुचलना तथा मुद्रास्फीति की मार झेल रही लड़खड़ाती अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने की बात व्यक्त करती है जो मौजूदा चुनाव जीतने वाले की सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।

लेकिन, जैसा आशा किया गया था, सिटीजन रिवोल्यूशन पार्टी की लुइसा गोंजालेज, जो पूर्व राष्ट्रपति राफेल कोरिया की शिष्या हैं, तैंतीस प्रतिशत वोट के साथ आगे चल रही हैं। चौबीस प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन के डेविड नोबोआ हैं।

आठ मुख्य उम्मीदवारों में से सबसे छोटे प्रत्याशी की उम्र 35 साल वर्ष है, जो  एक प्रमुख केला उत्पादक पारिवारिक व्यवसाय से ताल्लुकात रखते हैं। सोलह प्रतिशत वोट के साथ तीसरे स्थान पर बिल्ड इक्वाडोर पार्टी के क्रिश्चियन ज़्यूरिटा हैं। उन्होंने मारे गए फर्नांडो विलाविचेंसियो का स्थान लिया है, जो हत्या से पूर्व दूसरे स्थान पर चल रहे थे।

समाचार खबरों के मुताबिक हिंसा और उसके उपरांत अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई है, अधिकारी कोई जोखिम नहीं उठा रहे हैं। चुनाव के दौरान हज़ारों की संख्या में पुलिस और सैनिक के गश्ती दल ने देश को बड़ी घटना की समस्या से मुक्त रखा है। 

विदित हो की चुनाव के दिन गुआयाकिल का बंदरगाह शहर 5.5 तीव्रता के भूकंप से हिल गया था, लेकिन किसी भी महत्वपूर्ण संरचनाओं के हताहत होने की खबर नहीं है। इक्वाडोरवासियों को फिर से मतदान करने के लिए लगभग दो महीने और इंतजार करना होगा ताकि यह पता चल सके कि अगले चुनाव दो साल तक उनका नेतृत्व कौन करेगा। जो भी जीतेगा, वह निवर्तमान राष्ट्रपति गुइलेर्मो लास्सो का शेष कार्यकाल पूरा करेगा। उन्होंने महाभियोग से बचने के लिए मई के महीने में राष्ट्रीय सभा को भंग कर चुनाव प्रक्रिया को गति प्रदान की थी। 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

21 August 2023, 16:42